Samsung Galaxy M21 लॉन्च : तीन रियर कैमरे और 6000mAh बैटरी के अलावा ये खूबियां हैं खास

Samsung Galaxy M21 Launch: सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M Series) का लेटेस्ट हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी एम21 (Samsung Galaxy M21) को भारत में लॉन्च कर दिया है.

By Rajeev Kumar | March 18, 2020 5:36 PM

Samsung Galaxy M21 Launch: सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M Series) का लेटेस्ट हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी एम21 (Samsung Galaxy M21) को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एम20 के अपग्रेड के तौर पर आया है.

सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है. यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है. सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है. इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है. दोनों मॉडल मिडनाइट ब्लू और रेवेन ब्लैक रंग में आयेंगे.

सैमसंग गैलेक्सी एम21 तीन रियर कैमरे के साथ आता है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलता है. स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैक फिनिश से लैस है और इसमें कंपनी ने इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया है. अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक, इसकी बिक्री 23 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

Samsung Galaxy M21 के फीचर्स

डिस्प्ले – 6.40 इंच

रिजॉल्यूशन – 2340 पिक्सल

प्रोसेसर – सैमसंग एक्सीनॉस 9611

फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल

रियर कैमरा – 48+8+5 मेगापिक्सल

रैम – 4 & 6 जीबी

स्टोरेज – 64 & 128 जीबी

ओएस – एंड्रॉयड

बैटरी – 6000 एमएएच

Next Article

Exit mobile version