Classic 350 बनी सबसे पसंदीदा बाइक, GST घटते ही Royal Enfield की बंपर बिक्री
Royal Enfield ने सितंबर 2025 में 1.13 लाख यूनिट्स की बिक्री की. Classic 350 और Bullet 350 की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया. जानिए पूरी रिपोर्ट
Royal Enfield के लिए ऐतिहासिक महीना रहा सितंबर 2025
सितंबर 2025 Royal Enfield के लिए बेहद सफल रहा. सरकार द्वारा GST में की गई कटौती और कुछ मॉडलों की कीमतों में कमी का सीधा असर कंपनी की बिक्री पर पड़ा. इस महीने Royal Enfield ने कुल 1,13,573 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल सितंबर 2024 की तुलना में 43.17% अधिक है.
Classic 350 और Bullet 350 की जबरदस्त मांग
इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही Classic 350, जिसकी 40,449 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह पिछले साल की तुलना में 22.33% की वृद्धि है. वहीं, Bullet 350 ने 25,915 यूनिट्स के साथ 100.88% की शानदार ग्रोथ दर्ज की. कुल बिक्री में Classic 350 का हिस्सा 35.61% और Bullet 350 का 22.82% रहा.
Classic 350 क्यों है इतनी खास?
Classic 350 एक रेट्रो लुक वाली बाइक है, जिसे J-प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसकी भारी आवाज, मजबूत बॉडी और आकर्षक डिजाइन इसे सड़कों पर अलग पहचान दिलाते हैं. यही वजह है कि यह बाइक न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काफी लोकप्रिय है.
कीमतों में बदलाव से ग्राहकों को राहत
हाल ही में कंपनी ने अपनी 350cc रेंज की कीमतों में कटौती की, जिससे ग्राहकों को बड़ा फायदा मिला. हालांकि, 440cc, 450cc और 650cc मॉडल्स की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसका नकारात्मक असर बिक्री पर नहीं पड़ा.
Royal Enfield की विविध रेंज
Royal Enfield अब 350cc से लेकर 650cc तक की बाइक्स पेश कर रही है. सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.37 लाख (एक्स-शोरूम) है. वहीं Classic 350, जिसकी कीमत ₹1.82 लाख (एक्स-शोरूम) है, 2025 में भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है.
Royal Enfield Hunter को टक्कर देने आ रही Yamaha XSR 155, कीमत और फीचर्स जान सोच में पड़ जाएंगे कि कौन सी खरीदें
रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Vs Classic 350: 2025 में कौन-सी रेट्रो बाइक है आपके लिए बेहतर?
