Royal Enfield Hunter 350 vs Honda CB350RS: आपके लिए कौन सी क्रूजर बाइक रहेगी सही? देखें फुल कंपैरिजन
Royal Enfield Hunter 350 vs Honda CB350RS: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा सीबी 350 आरएस भारत की दो पॉपुलर 350cc क्रूजर बाइक्स हैं. कई लोग इन दोनों बाइक्स को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा खरीदें. आज हमनें दोनों बाइक्स की तुलना की है ताकि खरीदार अपने बजट और इस्तेमाल के हिसाब से सही 350cc बाइक चुन सकें.
Royal Enfield Hunter 350 vs Honda CB350RS: अगर आप एक बढ़िया क्रूजर-स्टाइल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और Royal Enfield Hunter 350 व Honda CB350RS के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दोनों में 348-349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, लेकिन कीमत, पावर, फीचर्स और डिजाइन के मामले में दोनों काफी अलग हैं. Hunter 350 की कीमत कम होने से यह बजट में बाइक लेने वालों को ज्यादा पसंद आती है, जबकि CB350RS थोड़ी महंगी है और बेहतर रिफाइनमेंट व ज्यादा फीचर्स देती है. आइए विस्तार से जानते हैं आपके लिए कौन सा रहेगा सही.
इंजन और परफॉरमेंस किसका दमदार?
Honda CB350RS में 348.36cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो करीब 20.78 hp की पावर और 30 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट/स्लिपर क्लच दिया गया है. वहीं Royal Enfield Hunter 350 में 349.34cc का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो लगभग 20.2 hp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें भी 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. दोनों बाइक्स के इंजन आरामदायक क्रूजिंग के लिए अच्छे टॉर्क देते हैं, लेकिन पावर और टॉर्क के मामले में Honda का इंजन थोड़ा आगे है.
डिजाइन और एर्गोनॉमिक्स
Royal Enfield Hunter 350 में क्लासिक क्रूजर लुक के साथ मॉडर्न अप-राइट स्टांस देखने को मिलता है. इसकी बॉडी सिंपल है और राइडिंग पोजिशन आरामदायक रखी गई है. वहीं Honda CB350RS भी रेट्रो फील देती है, लेकिन इसका डिजाइन ज्यादा शार्प है और बैठने की पोजिशन थोड़ी स्पोर्टी लगती है. दोनों बाइक्स में एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, हालांकि फिट और फिनिश के मामले में Honda का यूनिट थोड़ा बेहतर माना जाता है.
फीचर्स और इक्विपमेंट में कौन है आगे?
फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में ड्यूल-चैनल ABS और फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है. Honda CB350RS में इसके अलावा असिस्ट और स्लिपर क्लच व LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो राइड को स्मूद बनाने और ब्रेकिंग फील सुधारने में मदद करते हैं. वहीं Hunter 350 में फीचर्स को सिंपल रखा गया है और फोकस बेसिक क्रूजर एक्सपीरियंस पर है. ABS के अलावा दोनों ही बाइक्स में ज्यादा एडवांस राइडर एड्स नहीं मिलते.
किसकी कीमत है ज्यादा?
कीमत की बात करें तो बजट को ध्यान में रखने वाले खरीदारों के लिए Royal Enfield Hunter 350 ज्यादा फायदेमंद साबित होती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है, जिससे यह ज्यादा लोगों की पहुंच में रहती है. वहीं Honda CB350RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.97 लाख रुपये है, जो काफी ज्यादा है. कीमत में यह अंतर CB350RS के बेहतर फिनिश और ज्यादा फीचर्स को दिखाता है, लेकिन इसके लिए जेब पर ज्यादा बोझ भी पड़ता है.
यह भी पढ़ें: 2026 Kawasaki Ninja 650 Vs Honda CBR650 R: कौन सी स्पोर्ट्स बाइक आपके लिए है परफेक्ट? देखें फुल कम्पैरिजन
