JIO का सबसे सस्ता प्लान, 1GB डेटा मिलेगा सिर्फ 3.5 रुपये में

Reliance Jio, jio cheapest recharge, jio cheapest data plan, jio best plan, jio 84 days plan, jio 599 plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है. इसमें अलग-अलग वैलिडिटी के हिसाब से डेटा और कॉलिंग मिलती है. आज हम आपको कंपनी के सबसे डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. इसमें एक जीबी डेटा का खर्च सिर्फ 3.5 रुपये पड़ रहा है. प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो हर महीने रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं और एक बार में लंबे फायदे वाला रिचार्ज कराते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2020 3:28 PM

Reliance Jio, Cheap Data Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है. इसमें अलग-अलग वैलिडिटी के हिसाब से डेटा और कॉलिंग मिलती है. आज हम आपको कंपनी के सबसे डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. इसमें एक जीबी डेटा का खर्च सिर्फ 3.5 रुपये पड़ रहा है. प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो हर महीने रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं और एक बार में लंबे फायदे वाला रिचार्ज कराते हैं.

जियो का 599 रुपये वाला प्लान

जियो के 599 रुपये में 3.5 रुपये के खर्च पर 1GB डेटा मिलता है. असल में इस प्लान के भीतर यूजर को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. इस पूरे पैक में यूजर्स को 168 जीबी डेटा मिलता है, जिसके हिसाब से 1 जीबी डेटा महज 3.5 रुपये में पड़ता है. इसके अलावा यूजर्स कॉलिंग के भी फायदे मिलेंगे. जियो का यह प्लान उसके दूसरे प्लान्स से बहुत सस्ता है. डेटा के अलावा इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट मिलेंगे. इसके अलावा, आपको कुल 300 एसएमएस भी मिलेंगे.

1 जीबी डेटा का कितना चुकाते हैं आप?

एक जीबी डेटा ​के लिए आप कितने पैसे खर्च करते हैं, इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है. इसके लिए हम आपको 349 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं. इस प्लान की कीमत भी कम है और रोजाना 3 जीबी डेटा भी मिलता है. फिर भी यह सबसे सस्ता प्लान नहीं है. दरअसल, 349 रुपये में जियो 28 दिन के लिए 84 जीबी डेटा देता है. इस तरह 1 जीबी के लिए आपको 4.15 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. जियो के अधिकतर प्लान में 1 जीबी डेटा के लिए 4 रुपये से 4.5 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. किसी-किसी प्लान में तो 1 जीबी डेटा 6.5 रुपये का पड़ जाता है.

Also Read: JIO लॉन्च करेगा 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन, डेटा के बाद अब फोन मार्केट पर कब्जे की बारी

Next Article

Exit mobile version