Reliance Jio की ई-कॉमर्स साइट JioMart लॉन्च, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

Reliance Jio Mart, reliance industries, Reliance Jio, RIL: देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी ई-कॉमर्स साइट जियोमार्ट (Jio Mart) को लॉन्च कर दिया है. रिलायंस जियो के नये ई-कॉमर्स वेंचर की वेबसाइट के जरिये कंपनी को ऑर्डर मिलने की शुरुआत हो गई है. अब ग्राहक जियोमार्ट से फल, सब्जी, बेकरी, स्टेपल्स, चाय, कॉफी, और डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे जरूरी सामान ऑर्डर कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2020 3:57 PM

Reliance Jio Mart, E Commerce Platform, Jio Mart Launch: देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी ई-कॉमर्स साइट जियोमार्ट (Jio Mart) को लॉन्च कर दिया है.

रिलायंस जियो के नये ई-कॉमर्स वेंचर की वेबसाइट के जरिये कंपनी को ऑर्डर मिलने की शुरुआत हो गई है. अब ग्राहक जियोमार्ट से फल, सब्जी, बेकरी, स्टेपल्स, चाय, कॉफी, और डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे जरूरी सामान ऑर्डर कर सकेंगे.

Also Read: Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, कौन ज्यादा फायदेमंद?

कंपनी इसके साथ लॉन्च ऑफर भी दे रही है. इसके तहत ग्राहकों को इन सामान पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, वह डायरेक्ट किसान से सामान लेकर प्रोडक्ट्स की डिलीवरी कर रही है. इसके अलावा कंपनी ये भी दावा कर रही है कि जरूरी सभी सामानों के लिए उसके पास स्टॉक है.

बताते चलें कि कंपनी ने नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में इस सेवा की छह महीने तक टेस्टिंग की थी. वहीं, अब जियोमार्ट की सेवा मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में उपलब्ध है.

Also Read: Jio Phone में आया आरोग्य सेतु ऐप, कोरोना वायरस से जंग में मिलेगी मदद

जियो मार्ट की सर्विसेज फिलहाल पिनकोड के माध्यम से दी जा रही हैं. जियोमार्ट की वेबसाइट खोलने पर एक विंडो बॉक्स सामने आयेगा, जिसमें आपको अपने एरिया का पिनकोड डालना होगा. अगर कंपनी आपके एरिया में डिलीवरी कर रही है, तो आपको तुरंत इसकी जानकारी मिलेगी.

जियो मार्ट के ऑर्डर के लिए व्हाटसएप नंबर 88500 08000 है और इस नंबर को आपको अपने फोन में सेव करना पड़ेगा. इस नंबर पर एक संदेश लिखकर भेजने पर जियो मार्ट की तरफ से आपको मैसेज मिलेगा जिसमें एक लिंक होगा. यह लिंक केवल 30 मिनट तक ही एक्टिव होगा. इस लिंक पर क्लिक करते हुए अपना लोकेशन और जो प्रोडक्ट आप चाहते हैं उन्हें चुनना होगा.

Also Read: Reliance Jio New Offer: प्लान खत्म होने पर भी मिलेगी अनलिमिटेड कालिंग

इसके बाद एक फॉर्म मिलेगा, जिसमें सारी डीटेल्स भरकर प्रोसीड पर क्लिक करना है. इसके बाद जियो मार्ट की तरफ से आपको सारे प्रोडक्ट्स की लिस्ट मिलेगी, जो आपके एरिया में मुहैया हो सकती हैं.बस यहीं पर आप अपनी पसंद के उत्पादों को चुनेंगे और इनकी सूची बनने के बाद प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करके ऑर्डर दे सकते हैं.

जियोमार्ट के मुताबिक, ग्राहकों को 750 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी. इससे कम कीमत वाले ऑर्डर पर ग्राहकों को होम डिलीवरी के लिए 25 रुपये का चार्ज देना होगा. ऑर्डर की पेमेंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होगी.

Also Read: 21 रुपये में 2GB! Jio का डेली डेटा खत्म हो जाए, तो ये ट्रिक अपनाएं

Next Article

Exit mobile version