TRAI Report: रिलायंस जियो ने 16.8 लाख, तो एयरटेल ने 8.1 लाख नये ग्राहक जोड़े

Reliance Jio vs Airtel: रिलायंस जियो ने इस साल अप्रैल में 16.8 लाख नये मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जबकि एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इस दौरान 8.1 लाख का इजाफा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 3:29 PM
  • शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या घट कर 62.4 करोड़ रह गयी

  • ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों का आधार बढ़ कर 51.8 करोड़ हो गया

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने इस साल अप्रैल में 16.8 लाख नये मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जबकि एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इस दौरान 8.1 लाख का इजाफा हुआ है. ट्राई ने अपनी हालिया मासिक रिपोर्ट में बताया कि वोडाफोन-आइडिया ने अप्रैल, 2022 के दौरान 15.7 लाख ग्राहक गंवा दिये हैं.

आंकड़ों के अनुसार, जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.5 करोड़ पर पहुंच गयी. वहीं, एयरटेल के ग्राहकों की कुल संख्या 36.11 करोड़ हो गयी है. जबकि वोडाफोन-आइडिया के कुल यूजर्स की संख्या 25.9 करोड़ रह गयी. इसी के साथ कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़ कर 114.3 करोड़ हो गयी है.

Also Read: TRAI Caller ID: फर्जी कॉल करनेवालों की होगी छुट्टी, सरकार ला रही नयी व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version