Redmi का यह सस्ता स्मार्टफोन कल होगा भारत में लॉन्च, फीचर्स से उठा पर्दा, जानें पूरी डीटेल्स

Redmi जल्द भारत में अपने नये बजट सेगमेंट स्मार्टफोन A1 को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को 6 सितम्बर को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले और 3GB रैम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 6:50 AM

Redmi A1 Leaked Specifications: रेडमी (Redmi) भारत में अपने नये बजट सेगमेंट स्मार्टफोन A1 को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है. खबरों की माने तो इस स्मार्टफोन को 6 सितम्बर के दिन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. Redmi के स्मार्टफोन्स अपनी कीमत के हिसाब से बेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स प्रोवाइड करते हैं. इनमें आपको किसी बह तरह की कॉस्ट कटिंग या फिर फीचर्स में कमी नहीं देखने को मिलती है. अगर आप आने वाले समय में Redmi की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको इस स्मार्टफोन के लिए इंतजार करने की सलाह देंगे. बता दें लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ चीजें लीक हो चुकी है और इस स्टोरी में हम आपको उन्ही सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Redmi A1 Specifications

Redmi A1 को कंपनी क्लीन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने के लिए लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है. बेहतर परफॉरमेंस क लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. बजट सेगमेंट के हिसाब से यह एक अच्छा चिपसेट है. इसके स्टोरेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो फिलहाल हमारे पास नहीं है लेकिन, बता दें इस स्मार्टफोन में आपको 3GB रैम का सपोर्ट मिलने वाला है. Redmi A1 के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का होगा और वहीं इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. Redmi A1 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आएगा और एक्सटर्नल microSD स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया जा सकता है.

Also Read: Best 5G Smartphones Under 25K: 25 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
Redmi A1 Price

Redmi A1 स्मार्टफोन के कीमत से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है. लेकिन, अनुमान लगाया जाये तो Redmi की यह स्मार्टफोन एक बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन होगी और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 6 सितम्बर दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. Redmi A1 में आपको ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version