#TweetAPromise: इस रक्षाबंधन पर यूजर्स से एक वादा करने को कह रही ट्विटर, वजह खास है

Raksha bandhan, Twitter, TweetAPromise, Twitter India s virtual rakhi, virtual rakhi, online rakhi: रक्षाबंधन के मौके पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट अपने यूजर्स के लिए प्रॉमिस प्रोग्राम लेकर आया है. यह प्रॉमिस कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखकर जरूरी सा लगता है. ट्विटर की मदद से एक-दूसरे से दूर मौजूद भाई-बहन भी आपस में जुड़ सकेंगे और प्लैटफॉर्म वर्चुअल राखी लेकर आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 1:55 PM

Raksha bandhan, Twitter, TweetAPromise: रक्षाबंधन के मौके पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट अपने यूजर्स के लिए प्रॉमिस प्रोग्राम लेकर आया है. यह प्रॉमिस कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखकर जरूरी सा लगता है. ट्विटर की मदद से एक-दूसरे से दूर मौजूद भाई-बहन भी आपस में जुड़ सकेंगे और प्लैटफॉर्म वर्चुअल राखी लेकर आया है.

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इस रक्षाबंधन आपसे एक प्रॉमिस चाहती है कि कोरोना वायरस महामारी के समय में त्योहार का दौर बेशक शुरू हो गया है लेकिन अभी भी सोशल-डिस्टेंसिंग बनाये रखने में ही समझदारी है.

ट्विटर के जरिये भाई-बहन एक दूसरे से दूर मौजूद होने पर भी आपस में जुड़ सकेंगे. ट्विटर इंडिया का कहना है कि जो भी भाई-बहन आपस में प्लैटफॉर्म पर बात करें या एक दूसरे को मैसेज लिखें वे #TweetAPromise हैशटैग का इस्तेमाल करें. इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशल ट्विटर इंडिया अकाउंट के जरिये दी है.

Also Read: Facebook की तरह Twitter पर भी आ रहा Emoji

देखा जाए तो यह प्रॉमिस कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखकर जरूरी-सा लगता है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में त्योहारों के दौरान ट्रैवल करना सही नहीं है. वहीं सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने अपने यूजर्स से अपील की है और कहा है कि रक्षाबंधन के दिन के लिए #TweetAPromise हैशटैग इस्तेमाल करें.

Next Article

Exit mobile version