Pulsar Vs Apache Vs Xtreme : 160cc सेगमेंट में कौन सी बाइक है कितनी दमदार? यहां देखें

आज हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद उन 160cc बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत भी काफी कम है और ये सभी बेस्ट बाइक्स की केटेगरी में आते हैं. इस लिस्ट में हमने TVS Apache RTR 160, Hero Xtreme 160 और Bajaj Pulsar N160 को रखा है.

By Vyshnav Chandran | December 15, 2022 11:56 AM

Top 160cc Bikes In India: अगर आप एक 160cc बाइक की तलाश में हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सही बाइक चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. आज हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद उन बाइक्स के बारे बताने वाले हैं जिनकी कीमत भी काफी कम है और ये बेस्ट की केटेगरी में आते हैं. चलिए इस लिस्ट में डालते हैं एक नजर.

Hero Xtreme 160

अगर आप एक कम मेंटेंनेंस वाली 160cc की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस बाइक के कुल 4 वैरिएंट्स मार्केट में लॉन्च किये गए हैं. इस बाइक की कीमत कंपनी ने 1.19 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये एक्स शौरूम दिल्ली रखी है. यह बाइक 163cc इंजन के साथ आती है और सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है. पावर आउटपुट की बात करें तो इस बाइक का इंजन 15.2bhp की पावर और 14nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.

TVS Apache RTR 160

हमारे इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर TVS की Apache RTR 160 पर हैं. इस बाइक की कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये के बीच रखी गयी है. कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 16.4ps की पावर और 13.85nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ARAI की माने तो यह बाइक प्रतिलीटर 49.80 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है.

Bajaj Pulsar N160

Bajaj की यह बाइक कुछ ही दिनों पहले भारत में लॉन्च हुई है. इस बाइक की कीमत कंपनी ने 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.27 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. बता दें इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. Bajaj ने अपनी इस बाइक में 164.82cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 16ps की पावर और 14.65nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. क्लेम्ड फ्यूल इकॉनमी की बात करें तो यह बाइक प्रतिलीटर 59.11 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version