How To : रोड ट्रिप का बना रहे हैं प्लान, तो कैसे पता करेंगे टोल टैक्स का खर्चा? आसान शब्दों में जानें टिप्स

भारत में छोटी सड़क, नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस हाईवे का बड़ा नेटवर्क है. इसमें टोल प्लाजा का भी नेटवर्क है. सरकार की ओर से इन टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली के लिए फास्टैग के माध्यम से डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लागू किया गया है, लेकिन अलग-अलग राज्य और रूटों के टोल प्लाजा पर अलग-अलग चार्ज वसूले जाते हैं.

By KumarVishwat Sen | August 10, 2023 2:05 PM

Road Trip Tips : रोड ट्रिप्स के लिए बरसात के मौसम को अक्सर बेहतरीन माना जाता है. बारिश की वजह से लोगों को न केवल तपती भीषण गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि प्राकृतिक हरियाली से वातावरण सुंदर और आकर्षक बन जाता है. ऐसे में आपका रोड ट्रिप आनंददायी हो जाता है. यदि आप बरसात के मौसम में रोड ट्रिप पर निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले टोल टैक्स प्लाजा की बात आ जाती है और आप अपने घर से गंतव्य तक के टोल टैक्स प्लाजा की जानकारी लेने के लिए बेचैन हो जाते हैं. इसका कारण यह है कि अगर आप नेशनल हाईवे से गुजर रहे हैं और आपके रास्ते में टोल प्लाजा मिल जाता है, तो आपकी भौंहें तन जाती हैं. आपकी भौंहें टोल टैक्स पर होने वाले खर्च को लेकर चिंता की स्थिति में तनती हैं. मगर, आपके पास गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले टोल टैक्स प्लाजा की जानकारी पहले से होगी, तो उसके खर्च को लेकर आपको अचानक से बेचैन नहीं होना पड़ेगा. आप अपने दिमाग में उन खर्चों को लेकर पहले से ही प्लान बना लेंगे और फिर आपके सफर में चार चांद लग जाएगा.

आपको बता दें कि भारत में छोटी सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस हाईवे का एक बड़ा नेटवर्क है. इसमें टोल प्लाजा का भी एक बड़ा नेटवर्क है. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इन टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली के लिए फास्टैग के माध्यम से डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लागू किया गया है, लेकिन अलग-अलग राज्य और विभिन्न रूटों के टोल प्लाजा पर अलग-अलग तरीके से चार्ज वसूले जाते हैं. ऐसी किसी भी परिस्थिति में, पहले से यह जानना सबसे अच्छा होगा कि आपको अपनी यात्रा के दौरान कितना टोल देना होगा. इससे आपको यात्रा के बजट का सही अनुमान लगाने में मदद मिलेगी. आइए, जानते हैं कि आप अपने रूट में पड़ने वाले टोल प्लाजा की जानकारी कैसे हासिल कर सकेंगे?

गूगल मैप्स

आपको बता दें कि इंटरनेट सर्च इंजन गूगल मैप्स ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जो आपके लिए किसी स्पेशल रूट पर यात्रा के दौरान अनुमानित टोल खर्च दिखाने का काम करती है. जैसा कि तकनीकी दिग्गज ने 2022 में कहा था कि टोल सड़कों और रेग्यूलर सड़कों के बीच चयन को आसान बनाने में मदद के लिए उसने पहली बार गूगल मैप्स पर टोल की कीमतें लागू कीं.

मोबाइल में गूगल मैप्स ऐप को ऐसे करें डाउनलोड

गूगल मैप्स किसी भी एंड्रॉइड-संचालित स्मार्टफोन पर प्रीइंस्टॉल्ड एप्लिकेशन में से एक है. इसके अलावा, यदि आप एप्पल डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसे अपने आईफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद ऐप डाउनलोड करें.

गूगल मैप्स पर रोड ट्रिप रूट के स्टार्ट टू एंड प्वाइंट को करें दर्ज

रोड ट्रिप शुरू करने से पहले आप टोल खर्चों को जानने के लिए अपने स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल गूगल मैप्स ऐप में रूट के स्टार्ट टू एंड प्वाइंट को दर्ज करें. यह ऐप आपको बारी-बारी से आपके रूट पर पड़ने वाले स्थानों को दिखाएगा. इसके साथ ही, यह आपको दिखाएगा कि गंतव्य तक यात्रा के दौरान आपको किन टोल प्लाजा से गुजरना होगा. रूट पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर आपको यात्रा के दौरान भुगतान किए जाने वाले कुल टोल शुल्क का अनुमानित योग भी दिखाएगा.

एनएचएआई की वेबसाइट से ले सकते हैं पुख्ता जानकारी

इसके अलावा, आप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की आधिकारिक वेबसाइट से टोल प्लाजा पर लगने वाले चार्ज की जांच कर सकते हैं. आप टोल सूचना प्रणाली के लिए उनकी समर्पित वेबसाइट (https://tis.nhai.gov.in/) देख सकते हैं. ‘टोल प्लाजा’ टैब पर क्लिक करें और ‘ऑन मैप’ विकल्प पर क्लिक करें. वहां आप रूट और रास्ते में आने वाले टोल प्लाजा की जांच करने के लिए अपना स्टार्टिंग प्वाइंट और एंडिंग प्वाइंट को टाइप कर सकते हैं. प्रत्येक टोल प्लाजा पर क्लिक करके देखें कि वहां किस प्रकार के वाहन पर कितना चार्ज लगाया जाता है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में टोल-प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी! देवघर से पूजा करके लौट रहे कार सवारों को जमकर पीटा

टोल टैक्स की ऐसे करें चेक

  • स्टेप 1 : मोबाइल में गूगल मैप्स ऐप को ऐसे करें डाउनलोड

  • स्टेप 2 : गूगल मैप्स पर रोड ट्रिप रूट के स्टार्ट टू एंड प्वाइंट को दर्ज करें

  • स्टेप 3 : एनएचएआई की वेबसाइट से लें पुख्ता जानकारी

Next Article

Exit mobile version