OnePlus 10T की सेल भारत में शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स से जुड़ी सभी डीटेल्स

OnePlus ने अपने प्रीमियम सेगमेंट 10T को कुछ ही दिनों पहले भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई क्लास लीडिंग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी दिए थे. OnePlus के फोन्स इनके जबरदस्त स्पेक्स और परफॉर्मन्स एक लिए काफी पसंद किये जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 6:36 AM

OnePlus 10T: OnePlus ने कुछ ही दिनों पहले अपने नये प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन 10T को लॉन्च किया था. OnePlus की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन में कई तरह के जबरदस्त स्पेक्स और फीचर्स दिए गए हैं. बता दें OnePlus के जो स्मार्टफोन्स होते हैं वह कैमरा और परफॉरमेंस लवर्स को काफी पसंद आते हैं. आप अगर चाहें तो OnePlus के स्मार्टफोन्स में गेमिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. OnePlus ने अपने 10T को सेल के लिए अवेलेबल कर दिया है और सेल के दौरान कई तरह के ऑफर्स की भी घोषणा की है. इस स्टोरी में हम आपको OnePlus 10T से जुड़ी सभी बातें डीटेल में बताने वाले हैं.

OnePlus 10T Specifications

  • Display: OnePlus 10T में कंपनी ने 6.7 इंच के फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. LTPO तकनीक की मदद से इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1Hz से लेकर 120Hz के बीच आसानी से एडजस्ट कर सकता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लम्बे समय तक चलती है. बता दें यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है.

  • Processor: OnePlus 10T में क्लास लीडिंग Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है. यह एक 5G प्रॉसेसर है और परफॉरमेंस के मामले में काफी पावरफुल भी है.

  • Storage: OnePlus 10T में आपको 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.

  • Camera: OnePlus 10T के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP और मैक्रो लेंस 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

  • Battery: इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4800mAh की बैटरी दी है. इस स्मार्टफोन को आप 150W SuperVOOC चार्जर की मदद से महज 19 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्जेकर सकेंगे.

Also Read: 5G लॉन्च इसी महीने! 15 हजार से सस्ते धांसू 5G Smartphones की यहां देखें पूरी लिस्ट
OnePlus 10T Price and Offers

OnePlus ने अपने 10T को 49,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया है. लेकिन, अगर आप इस स्मार्टफो को खरीदने के लिए SBI या फिर ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंस्टेंट 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. आप अगर चाहें तो अपने पुराने Android या फिर iOs स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version