Hyundai Venue का नया मॉडल लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज, मिलेंगे ये नए अपडेट्स

New Hyundai Venue: हुंडई मोटर इंडिया ने नए Venue कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू कर दी है. नयी Venue 4 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. ग्राहक इसे Hyundai की वेबसाइट पर सिर्फ 25,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. अपडेटेड Venue में दमदार डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और अलग-अलग इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं.

By Ankit Anand | October 24, 2025 5:17 PM

New Hyundai Venue: हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही अपनी सेकेंड जनरेशन Venue लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका ऑफिसियल लॉन्च 4 नवंबर 2025 को होना है लेकिन कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV का पहला टीजर जारी कर दिया है. टीजर में इसके नए डिजाइन की झलक दिखाई गई है. भारत में इसका ग्लोबल डेब्यू होगा और लॉन्च के तुरंत बाद इसे सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए ही नहीं, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. टीजर आने के बाद इस SUV की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस गाड़ी को ग्राहक 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. आइए इस नयी Venue के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Hyundai Venue डिजाइन और लुक 

अपडेटेड Hyundai Venue का लुक अब पहले से बिल्कुल बदल गया है. इसके फ्रंट हिस्से में अब एक नया LED स्ट्रिप दी गई है जो बोनट पर चलती है, और हेडलाइट के दोनों ओर डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगी हैं. साथ ही इसमें एक नया और बड़ा ग्रिल भी ऐड किया गया है. ये सभी बदलाव मिलकर कार को पहले वाले मॉडल से एकदम अलग और मॉडर्न लुक देते हैं.

SUV के फ्रंट बंपर के नीचे स्किड प्लेट्स दी गई हैं और ऊपर की ओर अब फंक्शनल रूफ रेल्स मिलती हैं. वहीं पीछे की तरफ भी डिजाइन में बदलाव किए गए हैं. अब इसमें ब्लैक पैनल वाले LED टेललाइट्स दिए गए हैं, जो आगे के हिस्से जैसी स्टाइलिश लुक बनाए रखते हैं. इसके साथ ही, नए अलॉय व्हील्स इस पूरी डिजाइन को और भी हटके बना देते हैं.

ब्रांड ने इस बार ग्लास के अंदर एक नया Venue लोगो भी जोड़ा है, जिसके साइज में थोड़ा बदलाव किया गया है. यह नया मॉडल पुराने Venue से 48 mm ऊंचा और 30 mm चौड़ा है. इसकी कुल लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1665 mm है. इसमें 2520 mm का व्हीलबेस और 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

Hyundai Venue का इंटीरियर 

नई Hyundai Venue के अंदर का लुक भी काफी स्टाइलिश है. इसमें डुअल-टोन इंटीरियर है (डार्क नेवी और डव ग्रे) और एक कॉफी-टेबल जैसे सेंट्रल कंसोल के साथ मून व्हाइट एम्बियंट लाइटिंग दी गई है. सीट्स भी डुअल-टोन लेदर की हैं. नया D-कट डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील और टेराजो टेक्सचर वाला क्रैश पैड गार्निश भी मिल रहा है. इसमें 12.3 इंच + 12.3 इंच का कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले भी दिया गया है. SUV के केबिन में रियर विंडो सनशेड, इलेक्ट्रिक 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 2-स्टेप रेक्लाइनिंग रियर सीट्स और रियर AC वेंट्स भी हैं.

नई Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. Kappa 1.2-लीटर MPi पेट्रोल, Kappa 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल. ट्रांसमिशन के लिए भी तीन ऑप्शन हैं. मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT).

Hyundai Venue के वैरिएंट

पेट्रोल वर्जन में HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX8 और HX10 शामिल हैं. वहीं, डीजल वर्जन में HX2, HX5, HX7 और HX10 आते हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota Century: अब Lexus से भी ज्यादा लग्जरी, Rolls Royce को देगा टक्कर!