Netflix पर वेब सीरीज के साथ अब मिलेगा फ्री गेमिंग का भी मजा

Netflix Gaming: नेटफ्लिक्स एंड्राॅयड गैजेट्स के लिए अपने मंच पर मोबाइल गेम्स शुरू कर रही है. कंपनी स्ट्रेंजर थिंग्स : 1984 (बोनस एक्सपी), स्ट्रेंजर थिंग्स 3 : द गेम (बोनस एक्सपी), शूटिंग हूप्स (फ्रॉस्टी पाॅप), कार्ड ब्लास्ट (एमुजो एंड रॉग गेम्स) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) के साथ शुरुआत कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 4:02 PM

Netflix Gaming: नेटफ्लिक्स एंड्राॅयड गैजेट्स के लिए अपने मंच पर मोबाइल गेम्स शुरू करने जा रही है.

कंपनी वैश्विक स्तर पर पांच मोबाइल गेम्स- स्ट्रेंजर थिंग्स : 1984 (बोनस एक्सपी) Stranger Things: 1984 (BonusXP), स्ट्रेंजर थिंग्स 3 : द गेम (बोनस एक्सपी) Stranger Things 3: The Game (BonusXP), शूटिंग हूप्स (फ्रॉस्टी पाॅप) Shooting Hoops (Frosty Pop), कार्ड ब्लास्ट (एमुजो एंड रॉग गेम्स) Card Blast (Amuzo & Rogue Games) और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) Teeter Up (Frosty Pop) के साथ शुरुआत करने जा रही है. कंटेंट स्ट्रीमिंग सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनी यह कदम उठा रही है.

Also Read: JIO के इन प्लान्स के साथ FREE मिलेगा Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

नेटफ्लिक्स ने ब्लॉगपोस्ट में कहा, हम दुनिया के लिए मोबाइल पर नेटफ्लिक्स गेम्स की शुरुआत से काफी रोमांचित हैं. आज से हमारे सदस्य कहीं से भी पांच मोबाइल गेम्स खेल सकेंगे. हम गेम्स की लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं जिसमें सभी के लिए कुछ हो.

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को गेम्स के लिए नेटफ्लिक्स की सेवाएं लेनी होंगी. इनमें कोई विज्ञापन, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा.(इनपुट-भाषा)

Also Read: Netflix पर आ रहा फ्री वीडियो गेम फीचर, यहां जानें पूरा अपडेट

Next Article

Exit mobile version