Moon Mission: नासा का आर्टेमिस-1 मिशन पोस्टपोन, लीकेज के कारण टला प्रक्षेपण, जानिए कब होगी लॉचिंग

Nasa Moon Mission: नासा के अधिकारियों ने कहा कि बाद में एक महत्वपूर्ण हिस्से में दरार या कुछ अन्य खामी दिखाई दी. इंजीनियरों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार रॉकेट को चंद्रमा की कक्षा में चालक दल के साथ एक कैप्सूल स्थापित करने के मिशन पर उड़ान भरनी है.

By Agency | August 29, 2022 7:45 PM

Nasa Moon Mission: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपना आर्टेमिस-1 मून मिशन फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है. बताया जा रहा है कि रॉकेट के एक इंजन में खराबी के कारण नासा ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है. बता दें. स्पेस रॉकेट में चार इंजन लगे हैं, जिसमें से एक इंजन में आई खराबी के नासा ने यह फैसला लिया है. भारतीय समय अनुसार रॉकेट की लॉन्चिंग आज यानी सोमवार शाम को होनी थी.

रिसाव के कारण टला प्रक्षेपण: नासा ने स्पेस लांच सिस्टम रॉकेट में करीब 10 लाख गैलन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरने की प्रक्रिया को रिसाव के कारण बार-बार रोका और शुरू किया. फ्लोरिडा केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पास आंधी-तूफान के कारण ईंधन भरने की प्रक्रिया करीब एक घंटे देरी से चल रही है. रिसाव उसी जगह दिखाई दिया जहां पहले भी ड्रेस रिहर्सल के दौरान सीपेज दिखाई दिया था.

अहम हिस्से में आया दरार: नासा के अधिकारियों ने कहा कि बाद में एक महत्वपूर्ण हिस्से में दरार या कुछ अन्य खामी दिखाई दी. इंजीनियरों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार रॉकेट को चंद्रमा की कक्षा में चालक दल के साथ एक कैप्सूल स्थापित करने के मिशन पर उड़ान भरनी है. यह प्रक्षेपण 50 साल पहले अपोलो कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद से पहली बार चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के अमेरिका के प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.

नासा के सहायक प्रक्षेपण निदेशक जेरेमी ग्रेबर ने कहा कि पहले रिसाव से शुरू हुई जद्दोजहद के बाद अब अंतरिक्ष एजेंसी को तय करना होगा कि प्रक्षेपण करना है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस स्तर पर पहुंचने के लिए बहुत काम करना होगा.” अगर तय समय से प्रक्षेपण नहीं हो सका तो अगला प्रयास शुक्रवार से पहले नहीं किया जा सकेगा.

Also Read: देश में साल 2021 में 1.64 लाख से ज्यादा हुईं आत्महत्याएं, टॉप में महाराष्ट्र, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version