Moj क्रिएटर्स पर होगी पैसों की बरसात, Short Video App लाया 3500 करोड़ रुपये कमाने का मौका

Moj ने 2025 तक 'क्रिएटर्स' को 3,500 करोड़ रुपये कमाने में मदद करने का लक्ष्य रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 5:25 PM

Short Video App: छोटे वीडियो बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ‘मौज’ (Moj) ने 2025 तक ‘क्रिएटर्स’ को 3,500 करोड़ रुपये कमाने में मदद करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मंच पर कई तरह के कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे.

मौज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने बताया कि कंपनी कंटेंट क्रिएटर्स की मौजूदा संख्या को एक लाख से बढ़ाकर दस लाख करने के लिए मंच के भीतर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजना पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा, वर्ष 2025 तक हम अपने मंच पर क्रिएटरों की संख्या को एक लाख से बढ़ाकर दस लाख करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि देश में आज की तुलना में भविष्य में कहीं अधिक क्रिएटर होंगे. कई लोगों को तो पता भी नहीं होगा कि वे क्रिएटर बनने जा रहे हैं. सचदेवा ने कहा, हम ऑनलाइन, कॉमर्स, विज्ञापन के जरिये क्रिएटरों को 45 करोड़ डॉलर (3,500 करोड़ रुपये) कमाने के लिए सक्षम बनाना चाहते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Tiktok ने दुनियाभर में मचायी धूम, पीछे छूट गए Twitter और Snapchat
Also Read: TikTok की जगह लेने आया MX Player का TakaTak ऐप, इसकी खूबियां हैं खास…

Next Article

Exit mobile version