Micromax स्मार्टफोन बाजार में करेगी धमाकेदार वापसी, अगले साल तक लॉन्च करेगी 20 नये हैंडसेट्स

Micromax, Made in India, Smartphone, Budget smartphone, self-reliant India, smartphone market, micromax smartphone launch, micromax smartphone, boycott china: Micromax एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष के अंत तक कम से कम 20 नये हैंडसेट लॉन्च करने की है. खबर है कि माइक्रोमैक्स अगले महीने नयी स्मार्टफोन रेंज लॉन्च करेगी. इनमें शामिल डिवाइसिस को बजट प्राइस से लेकर 15000 रुपये की कीमत के बीच उतारा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 10:53 PM

Micromax, Smartphone, Made in India: Micromax एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष के अंत तक कम से कम 20 नये हैंडसेट लॉन्च करने की है.

खबर है कि माइक्रोमैक्स अगले महीने नयी स्मार्टफोन रेंज लॉन्च करेगी. इनमें शामिल डिवाइसिस को बजट प्राइस से लेकर 15000 रुपये की कीमत के बीच उतारा जाएगा.

इन्हें कंपनी मीडियाटेक हीलियो चिपसेट और लेटेस्ट एंड्रॉयड OS के साथ लॉन्च कर सकती है. बता दें कि माइक्रोमैक्स ने पिछले साल आखिरी स्मार्टफोन iOne Note लॉन्च किया था. ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी कीमत 8,199 रुपये है.

Also Read: Nokia का नया स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, 4 कैमरे के साथ ये खूबियां हैं खास

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने तक कंपनी का स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने प्रकाशन को बताया कि कंपनी भविष्य में लॉन्च होने वाले कई हैंडसेट के जरिये स्मार्टफोन बाजार में अपना स्थान फिर से हासिल करना चाहती है.

शर्मा ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि माइक्रोमैक्स ने चीन विरोधी भावनाओं के मद्देनजर वापसी की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि कंपनी स्मार्टफोन बाजार में वापसी के लिए काम कर रही थी.

उनका कहना है, एक साल पहले अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध शुरू होने पर हमें लगा कि इसे वैश्विक स्तर पर एक अवसर बना सकते हैं. भारत में चीन की यह विरोधी भावना हाल ही में है और आप रातों रात स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना नहीं बना सकते हैं.

चीनी ब्रांडों के भारत में आने से पहले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन का बड़ा खिलाड़ी था. माइक्रोमैक्स ने हिस्सेदारी के मामले में सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया था. बता दें कि चीनी कंपनियों के आने के बाद माइक्रोमैक्स जैसी कई भारतीय कंपनियों की भारतीय स्मार्टफोन पर पकड़ धीरे धीरे ढीली पड़ती गई.

Also Read: Samsung Galaxy सीरीज का यह सस्ता स्मार्टफोन हो गया और सस्ता

Next Article

Exit mobile version