देश में छिड़ी सस्ती कारों की होड़, तो मर्सिडीज ने अपनी कार महंगी करने का मूड क्यों बना लिया?
Mercedes-Benz Car Price Hike: यूरो-रुपये विनिमय दर में गिरावट के चलते मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2025 की शुरुआत में कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है. कंपनी पहले ही 4% तक मूल्य वृद्धि कर चुकी है
Mercedes-Benz Car Price Hike: देश में छिड़ी सस्ती कारों की होड़, तो मर्सिडीज ने अपनी कार महंगी करने का मूड क्यों बना लिया?देश में एक ओर जीएसटी की नयी दरों के असर से ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम कम करने का ऐलान कर रही हैं, वहीं भारत में लक्जरी कारों की अग्रणी निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने संकेत दिया है कि वह 2025 की शुरुआत में अपने वाहनों की कीमतों में फिर से वृद्धि कर सकती है. कंपनी के सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि यूरो के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट के चलते यह कदम जरूरी हो सकता है.
विनिमय दर में गिरावट से बढ़ा दबाव
यूरो के मुकाबले रुपये की दर पहले 93-94 थी, जो अब बढ़कर 103 हो गई है. इस गिरावट के कारण आयात लागत बढ़ गई है, जिससे कंपनी को मूल्य समायोजन करना पड़ रहा है. अय्यर ने कहा, हम फिलहाल कीमतें नहीं बढ़ा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में कोई विकल्प नहीं होगा.
अब तक कितनी बढ़ी कीमतें?
कंपनी ने पहले ही 3.5-4% तक कीमतें बढ़ा दी हैं. विनिमय दर में 14-15% की गिरावट के बावजूद, मूल्य वृद्धि सीमित रही है. इसका मतलब है कि कंपनी को अभी भी लागत की भरपाई करनी है.
जीएसटी कटौती से राहत, लेकिन चुनौतियां बरकरार
मर्सिडीज ने ए-क्लास से एस-क्लास तक की कीमतों में ₹2 लाख से ₹10 लाख तक की कटौती की है. यह कटौती जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के तहत की गई है. अय्यर ने उम्मीद जताई कि अगर अर्थव्यवस्था में सुधार होता है, तो उपभोक्ता ऊंची कीमतों को झेलने में सक्षम होंगे.
बिक्री के आंकड़े और प्रीमियम सेगमेंट की मांग
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने भारत में 18,928 यूनिट्सबेचीं. इनमें से हर चार में से एक कार की कीमत ₹1.5करोड़ से अधिक रही. यह दर्शाता है कि प्रीमियम सेगमेंट में मांग बनी हुई है.
भविष्य की रणनीति : स्थिर विनिमय दर और मजबूत रुपया
कंपनी को उम्मीद है कि रुपया फिर से मजबूत हो सकता है. अय्यर ने कहा, रुपया कुछ साल तक यूरो के मुकाबले 90 के स्तर पर स्थिर रहा था, इसलिए हो सकता है कि यह एक नया स्तर हासिल कर ले.
मर्सिडीज-बेंज को त्योहारी सीजन से बड़ी उम्मीदें, एक समान रोड टैक्स की मांग
ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूम, सियाम ने बताया जीएसटी कटौती का असर
30 लाख रुपये तक सस्ती हो गई इस कंपनी की कार, नये जीएसटी में कार बायर्स की बल्ले-बल्ले!
Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?
