Creta और Seltos को टक्कर देने आयी Maruti Suzuki Victoris कितनी दमदार है?

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड साइज SUV Victoris लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी में कंपनी ने कई सारे एडवांस फीचर्स दिए हैं. साथ ही सेफ्टी के लिए इस गाड़ी को NCAP से 5 स्टार रेटिंग भी मिली है. ऐसे में जानिए यहां इस गाड़ी के फीचर्स और डिजाइन से लेकर सब कुछ.

By Shivani Shah | September 4, 2025 1:46 PM

Maruti Suzuki Victoris Launched Review: Maruti Suzuki ने भारत में अपनी दूसरी मिड-साइज SUV और एरिना डीलरशिप पोर्टफोलियो में एक नई फ्लैगशिप कार Maruti Suzuki Victoris लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक, स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Victoris Grand Vitara पर बेस्ड है. हालांकि, कई मामलों में यह ग्रैंड विटारा से काफी बेहतर है. Maruti Suzuki Victoris के लिए ‘Got It All’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस गाड़ी के फीचर्स भी इस दावे को पुख्ता कर रहे हैं. सबसे खास बात तो यह है कि Victoris को New Car Assessment Programs (NCAP) में 5 स्टार रेंटिंग मिले हैं. जिससे यह नई कार सेफ कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. तो फिर चलिए जानते हैं इस नई गाड़ी के फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में.

Maruti Suzuki Victoris: डिजाइन

Maruti Suzuki Victoris को कंपनी ने कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. SUV का डिजाइन आकर्षक और प्रोग्रेसिव है. इसका फ्रंट एंड e-vitara से इंस्पायर्ड है. इसका निचला हिस्सा काला है और ऊपर के हिस्से को बॉडी पेंट से ढक दिया गया है. पतले LED हेडलैम्प्स बीच में एक पतले क्रोम रिबन से जुड़े हैं. केबिन को ब्लैक-एंड-आइवरी डुअल-टोन थीम फिनिश दिया गया है. जिसमें सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, टेक्सचर्ड सीट अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक इन्सर्ट और एक पैनोरमिक सनरूफ है. इसमें टर्बाइन जैसी डिजाइन वाले 17-इंच एयरो-कट अलॉय व्हील भी है. वहीं पीछे की तरफ, इसमें कनेक्टेड LED टेल लैंप हैं, जो ग्लो पैटर्न डिजाइन में है.

Victoris 10 एक्सटीरियर कलर्स में उपलब्ध होगी. जिसमें 7 मोनोटोन और तीन डुअल-टोन ऑप्शन होंगे. इस SUV में दो नए मिस्टिक ग्रीन और इटरनल ब्लू कलर पहली बार शामिल किए गए हैं. वहीं डाईमेंशन कि बात करें तो, Victoris की लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 1795 mm और ऊंचाई 1655 mm है और इसका व्हीलबेस 2600 mm है. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं, जिनमें 215/60 टायर लगे हैं.

Maruti Suzuki Victoris: इंजन

इस नई गाड़ी में 1.5L पेट्रोल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 116bhp की पावर और 141nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसकी माइलेज 27.97kmpl और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे. वहीं, इस गाड़ी में CNG वेरिएंट भी मिलेगा, जो 88bhp की पावर और 122nm टॉर्क जेनरेट करेगा.

Maruti Suzuki Victoris: फीचर्स

कार के इंटीरियर डिजाइन के बारे में बात करें तो, केबिन में कस्टमाइजेबल मोड्स के साथ 26.03cm का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड स्टीयरिंग बटन दिए गए हैं. वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 25.65cm का स्मार्टप्ले प्रो एक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 35+ ऐप्स के साथ एक इंटीग्रेटेड ऐप स्टोर, OTA अपडेट और Alexa Auto Voice AI है. Dolby Atmos 5.1 सराउंड साउंड के साथ Harman 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम द्वारा सेगमेंट-फर्स्ट इनफिनिटी ‘थिएटर ऑन व्हील्स’ का एक्सपीरियंस ग्राहकों को मिलेगा. इतना ही नहीं, मारुति की इस नई कार में ADAS लेवल 2, इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, जेस्चर पावर्ड टेलगेट, पावर्ड हैंडब्रेक दिए गए हैं.

Maruti Suzuki Victoris: सेफ्टी

सेफ्टी कि बात करें तो इस मामले में Victoris में सेफ्टी को ज्यादा प्रायोरिटी दी गई है. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि मारुति की नई कार को NCP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. ऐसे में इस गाड़ी ने बड़ों की सुरक्षा के लिए 32 में से 31.66 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 स्कोर किया है. इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टेंडर्डस, ESP, ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट, TPMS और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं. एडवांस सेक्योरिटी के लिए गाड़ी में ADAS लेवल 2 दिया गया है, जो 10 से ज्यादा बुद्धिमान ड्राइवर एसिस्ट फीचर्स प्रदान करता है. इस SUV में 11 व्यूइंग एंगल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ एक हाई-डेफिनिशन 360-डिग्री कैमरा भी आता है.

यह भी पढ़ें: लाल-पीली, हरी-काली सब भूल जाइए! इस रंग की कार खरीदने से मिलेगा तगड़ा मुनाफा, कइयों को नहीं पता यह बात

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग वाली 5 किफायती कारें, अब सुरक्षा के साथ बजट भी रहेगा कंट्रोल में