Maruti की e Vitara से लेकर Tata Safari तक, दिसंबर में आ रही 5 जबरदस्त नयी कार
Upcoming Cars in December 2025: अगर आप नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर दिसंबर में आपके पास कई बेहतरीन ऑप्शंस होने वाले हैं. क्योंकि, Maruti Suzuki की e vitara से लेकर Tata की safari और Harrier आने वाली है.
Upcoming Cars in December 2025: साल 2025 खत्म होने से पहले भारतीय ऑटो मार्केट में कई नई कारों की एंट्री होने वाली है. दिसंबर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से लेकर पेट्रोल SUVs और लाइफस्टाइल कंवर्टिबल सेगमेंट में 5 बड़ी कार की दमदार एंट्री होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके पास e-Vitara से लेकर Tata की नई petrol SUVs तक कई सारे नये और दमदार ऑप्शंस होने वाले हैं.
लेवल-2 ADAS के साथ आएगी Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki इस महीने अपनी सबसे बड़ी लॉन्च e Vitara के साथ भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने इस EV को नये HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है, जिसे खास तौर पर बैटरी-इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्लेटफॉर्म की खासियत है इसका फ्लैट फ्लोर लेआउट, हाई-वोल्टेज सेफ्टी स्ट्रक्चर और कॉम्पैक्ट ओवरहैंग्स, जो केबिन के भीतर ज्यादा जगह और बेहतर एफिशिएंसी ऑफर करेगा. इसे दो बैटरी ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ लॉन्च किया जाएगा. बड़े बैटरी पैक में एक बार की चार्जिंग में करीब 500 किमी की रेंज मिल सकती है. SUV को 2WD और AWD, दोनों वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें AWD मॉडल लगभग 172 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देने में कैपेबल होगा.
फीचर्स कि बात करें, तो e Vitara में डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. यह मारुति की पहली कार होगी जो लेवल-2 ADAS के साथ आएगी. इसके अलावा, इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे.
Tata Safari का नया पेट्रोल वर्जन
टाटा मोटर्स 9 दिसंबर को SUV Safari का नया पेट्रोल वर्जन लॉन्च करने वाली है. नये पेट्रोल वेरिएंट को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है, जो बेहतर रिफाइनमेंट, कम NVH लेवल और अधिक स्मूद ड्राइविंग डायनेमिक्स चाहते हैं. नई Safari Petrol में टाटा का नया 1.5-लीटर Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 168-170 bhp की पावर करीब 5,500 rpm पर और करीब 280 Nm का टॉर्क 2,000-3,000 rpm के बीच देगा। इसी इंजन का थोड़ा कम पावर वाला संस्करण नई Sierra में 158 bhp और 255 Nm के साथ दिया गया है।
पेट्रोल इंजन के इस नए विकल्प के साथ, Tata Safari अब सीधे तौर पर Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देगी। यह अपडेट उस ग्राहक वर्ग को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाएगा जो एक प्रीमियम, रिफाइंड और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव वाली 7-सीटर SUV की तलाश में हैं।
Tata Harrier का नया पेट्रोल वर्जन
Tata Safari के साथ-साथ कंपनी Harrier को भी Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है. अपने सेगमेंट में पहले से ही एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित Harrier, पेट्रोल वर्जन के आने से उन ग्राहकों तक पहुंच बनाएगी, जो लंबे समय से इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन केवल इसके डीज़ल इंजन के कारण नहीं खरीद पा रहे थे.
नई-जनरेशन Kia Seltos
पॉपुलर Kia Seltos का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 10 दिसंबर को अपनी ग्लोबल डेब्यू के साथ भारतीय बाजार में बड़ा बदलाव लाने वाली है. इस अपडेटेड मॉडल को एक नये प्लेटफॉर्म, अपडेटेड फीचर पैकेज और नये हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसका लुक पहले से ज्यादा शार्प और एडवांस्ड होगा. साथ ही यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले पिछले मॉडल से बड़ा हो सकता है, जिससे केबिन और बूट स्पेस दोनों बढ़ेंगे. फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल-स्क्रीन डिस्प्ले सेटअप वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार ADAS फीचर्स निचले वेरिएंट्स में भी मिल सकते हैं. कुल मिलाकर, नई जनरेशन Seltos अपने सेगमेंट में फिर से बेंचमार्क सेट करने वाली है.
प्रीमियम कम्फर्ट फीचर्स के साथ आ रहा MINI Cooper Convertible
MINI India ने अपनी आने वाली MINI Cooper Convertible की बुकिंग्स अगले महीने होने वाली लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी है. यह कार एक फुली-इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ के साथ आएगी, जिसे मात्र 18 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है, जिससे इस कॉम्पैक्ट, फन-टू-ड्राइव कार का मजा कई गुना बढ़ जाता है. Cooper Convertible में नये तकनीकी फीचर्स, बेहतर पर्सनलाइजेशन ऑप्शन, अपडेटेड एक्सटीरियर एलिमेंट्स और नये 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी शामिल होंगे. इसके अलावा, यह कार MINI के आइकॉनिक सर्कुलर OLED इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी बरकरार रखेगी. केबिन में कई प्रीमियम कम्फर्ट फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें पावर्ड सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं. पावर की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 201 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क पैदा करेगा. कुल मिलाकर, नई MINI Cooper Convertible स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल साबित होने वाली है.
यह भी पढ़ें: 2026 की शुरुआत के साथ बढ़ेंगे कारों के दाम? महिंद्रा के फैसले से ग्राहकों को राहत
यह भी पढ़ें: Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: कीमत से लेकर फीचर्स तक फुल कंपैरिजन
