Maruti Suzuki की नयी Vitara Brezza का होगा Creta और Seltos से मुकाबला, लाॅन्चिंग 30 जून को

Maruti Suzuki Brezza 2022: चर्चा है कि 2022 Vitara Brezza यह कार अपने लुक्स और फीचर्स के मामले में ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किया सेल्टॉस (Kia Seltos) को टक्कर देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 9:07 PM

All New Maruti Suzuki Brezza Launch Date: भारत की नंबर शीर्ष कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पिछले कुछ समय से अपने मॉडल्स को अपडेट कर रही है. इनमें वैगन आर (2022 Wagon R) और बलेनो (2022 Baleno) के नाम शामिल हैं. अब इस कड़ी में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (2022 Vitara Brezza) का भी नाम जुड़ने जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि यह कार अपने लुक्स और फीचर्स के मामले में ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किया सेल्टॉस (Kia Seltos) को टक्कर देगी.

All New Maruti Brezza की बुकिंग

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा के बारे में अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं. कई बार इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कैप्चर भी किया गया है, जिनसे इसके एक्सटीरियर के बारे में जानकारी मिली थी. ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि कंपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को 30 जून, 2022 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है. इसकी बुकिंग आधिकारिक तौर पर फिलहाल शुरू नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कंपनी के डीलरशिप पर न्यू जेनेरेशन Maruti Brezza की बुकिंग स्वीकार की जा रही है.

Also Read: Maruti Alto के लिए मुसीबत बना 6 एयरबैग का नया नियम, बढ़ सकती हैं कीमतें
लाइट्स में बड़ा बदलाव

All New Maruti Suzuki Brezza एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें अपने आउटगोइंग मॉडल से काफी कुछ अलग होगा. 2022 Maruti Suzuki Brezza पहले से अधिक बोल्ड और स्टाइलिश होगी. सामने आयी तस्वीरों से पता चलता है कि 2022 Maruti Suzuki Brezza को डुअल-टोन कलर में पेश किया जाएगा. हेडलाइट को स्लिम डिजाइन के साथ फ्रेश लुक दिया गया है. कंपनी इसमें एलईडी हेडलाइट दे सकती है. हेडलाइट में L-शेप में ट्विन इंटीग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट भी दिये गए हैं. वहीं, फ्रंट ग्रिल में सुजुकी का बड़ा लोगो दिया गया है. वहीं, कार के टेल सेक्शन में एलईडी टेल लाइट्स दिये गए हैं, जो एरो डिजाइन में स्मोक्ड आउट रंग में है.

अधिक बोल्ड और मस्कुलर लुक

2022 Maruti Suzuki Brezza में नये 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिये गए हैं, जो डुअल टोन रंग में हैं. मुमकिन है कि ये अलॉय व्हील्स केवल टॉप मॉडल में ही मिलें. Maruti Brezza के वर्तमान मॉडल के फ्रंट में क्रोम ग्रिल दिया गया है, जिसे नयी ब्रेजा में ग्रे या ब्लैक रंग के ग्रिल से रीप्लेस कर दिया गया है. कुल मिलाकर कहें, तो Maruti Suzuki Brezza 2022 पहले से अधिक बोल्ड और मस्कुलर लुक में आ रही है. 2022 Brezza को पिछले महीने आयी नयी अर्टिगा जैसा इंजन और ट्रांसमिशन मिल सकता है और इसके फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने की संभावना जतायी जा रही है. नयी कॉम्पैक्ट SUV की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12.5 लाख रुपये तक जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version