Viral Video: 11 लाइसेंस वाली ड्राइवर अम्मा ने 72 की उम्र में दुबई की सड़कों पर दौड़ायी रोल्स-रॉयस

Viral Video: केरल की 72 वर्षीय मणि अम्मा, जिन्हें लोग ‘ड्राइवर अम्मा’ कहते हैं, दुबई में रोल्स-रॉयस चलाते हुए वायरल हो गईं. उनके पास 11 ड्राइविंग लाइसेंस हैं और वह एक ड्राइविंग स्कूल चलाती हैं

By Rajeev Kumar | August 27, 2025 7:58 PM

Viral Video: दुबई की चमचमाती सड़कों पर एक सफेद रोल्स-रॉयस घोस्ट दौड़ती है, लेकिन इस बार स्टेयरिंग पर कोई अरबपति नहीं, बल्कि 72 वर्षीय भारतीय महिला मणि अम्मा हैं. साड़ी में, आत्मविश्वास से लबरेज, ‘ड्राइवर अम्मा’ का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और लोगों को उम्र की सीमाओं को तोड़ने की प्रेरणा दे रहा है.

कौन हैं ‘ड्राइवर अम्मा’?

मणि अम्मा केरल की रहने वाली हैं और एक ड्राइविंग स्कूल चलाती हैं.

उनके पास 11 अलग-अलग वाहनों को चलाने के लाइसेंस हैं, जिनमें रोल्स-रॉयस, रोड रोलर, जेसीबी, बस और क्रेन तक शामिल हैं.

वह इंस्टाग्राम पर @maniamma_official नाम से सक्रिय हैं और उनके वीडियोज को लाखों लोग देख चुके हैं.

दुबई में दिखा जलवा

हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह दुबई की सड़कों पर रोल्स-रॉयस घोस्ट चलाती नजर आईं.

वीडियो में उनका आत्मविश्वास और साड़ी में ड्राइविंग का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया.

सोशल मीडिया पर उन्हें ‘उम्र महज एक नंबर है’ का प्रतीक बताया जा रहा है.

प्रेरणा की कहानी

1978 में उनके पति ने उन्हें ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए प्रेरित किया.

2004 में पति के निधन के बाद उन्होंने स्कूल की जिम्मेदारी संभाली और हजारों लोगों को ड्राइविंग सिखाई.

आनंद महिंद्रा ने भी उनकी कहानी को #MondayMotivation के रूप में शेयर किया और उनकी जिजीविषा की तारीफ की.

Viral Video: दूल्हे की सुपरहीरो एंट्री, बैटमैन कार से आया, देखिए वायरल वीडियो

Viral Video: चलती बाइक पर रोमांस, प्रेमी जोड़े ने तोड़े ट्रैफिक नियम, पुलिस ने लिया एक्शन