Maruti Brezza, Kia Sonet, Tata Nexon को टक्कर देता है Mahindra XUV300 का यह सस्ता वेरिएंट, यहां जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल

Car Buying Guide, Mahindra XUV300 Price, Features, Specs: भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-compact SUV) का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ा है. इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV300, Kia Sonet, Nissan Magnite जैसे मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. Mahindra XUV300 की बात करें, तो सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2021 11:30 AM

Car Buying Guide, Mahindra XUV300 Price, Features, Specs: भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-compact SUV) का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ा है. इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon, Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV300, Kia Sonet, Nissan Magnite जैसे मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. Mahindra XUV300 की बात करें, तो सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.

Mahindra XUV300 price

महिंद्रा एक्सयूवी 300 का सबसे सस्ता यानी बेस मॉडल W4 वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,95,000 रुपये है. इस मॉडल में आपको कई जरूरी फीचर्स मिलते हैं. इस मॉडल में यूजर्स की सुरक्षा और सहूलियत के लिए ऑल 4 व्हील डिस्क ब्रेक्स, स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम के साथ ऑल 4 पावर विंडो सेटअप मिलता है.

Mahindra XUV300 engine power

महिंद्रा एक्सयूवी 300 के बेस वेरिएंट के इंजन और पावर की बात करें, तो यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 5000 rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. यह एक 2-व्हील ड्राइव 5-सीटर कार है, जिसमें आपकी छोटी फैमिली आसानी से बैठ सकती है.

Also Read: Toyota की इस 14-सीटर लग्जरी MPV में लगा है Fortuner वाला इंजन, यहां जानें कीमत और खूबियां

Mahindra XUV300 dimension

महिंद्रा एक्सयूवी 300 के डाइमेंशन की बात करें, तो इस कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1627 mm और व्हील बेस 2600 mm है. फ्यूल टैंक कपैसिटी 42 लीटर की है.

Mahindra XUV300 features and specifications

महिंद्रा एक्सयूवी 300 के फीचर्स की बात करें, तो इस एसयूवी में 17.78 cm टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Bluesense ऐप, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, टायर पोजीशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एक्सटेंडेड पावर विंडो ऑपरेशन्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स, टच लेन चेंज इंडिकेटर, स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, 4 स्पीकर्स, सेंटर रूफ लैम्प, 12V एक्सेसरी सॉकेट, पैडेड फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज, बॉटल होल्डर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड HVAC, सेन्ट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं.

Also Read: Alto, Swift, Dzire, Creta, Venue: सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti और Hyundai ने मार ली बाजी, यहां देखें Top 10 Cars Sales Figures

Next Article

Exit mobile version