Mahindra XUV 7XO में मिलेगा ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, नये इंटीरियर थीम और हाईटेक फीचर्स

Mahindra XUV 7XO को कंपनी जनवरी 2026 में लॉन्च करने वाली है. वहीं, लॉन्च से पहले जारी इस मॉडल के टीजर से इसके इंटीरियर फीचर्स का खुलासा हो गया है. इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट और नया इंटीरियर थीम मिलने वाला है.

By Shivani Shah | December 16, 2025 12:36 PM

Mahindra इंडियन ऑटो मार्केट में अपनी नई SUV Mahindra XUV 7XO को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का ये नया मॉडल जनवरी 2026 में मार्केट में एंट्री करने वाली है. इसी कड़ी में कंपनी लगातार अपने इस अपकमिंग SUV के टीजर जारी कर रही है. जारी किए गए लेटेस्ट टीजर में महिंद्रा ने गाड़ी के इंटीरियर की झलक दिखाई है, जिससे इस नये मॉडल के कुछ नये फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं. खास बात यह है कि इस SUV की प्री-बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है और इसे 5 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा.

Mahindra XUV 7XO में मिलेगा ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट

महिंद्रा की लेटेस्ट टीजर के अनुसार, Mahindra XUV 7XO में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट मिलने वाला है. यानी इस SUV के केबिन में तीन अलग-अलग स्क्रीन देखने को मिलेगी. बता दें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट फीचर अब ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच नया ट्रेंड बनता जा रहा है, क्योंकि इस फीचर को अब इस सेगमेंट के कई मॉडल्स में पेश किया जा रहा है. महिंद्रा की XEV 9e और XEV 9S में भी यह फीचर पहले से मौजूद है. इससे पहले यह फीचर ज्यादातर महंगी और लग्जरी व्हीकल सेगमेंट में ही देखने को मिलती थी.

मिलेंगे Electric Boss Mode जैसे फीचर्स

इसके अलावा, Mahindra XUV 7XO में Electric Boss Mode जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जिससे पीछे की सीट पर बैठे लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी. साथ ही, SUV में रियर विंडो सन ब्लाइंड्स, स्टीयरिंग व्हील का नया डिजाइन, एम्बिएंट लाइटिंग और भी बहुत कुछ मिलेगा. नया स्टीयरिंग ट्विन-स्पोक यूनिट हो सकता है, जिसके बीच में इल्यूमिनेटेड ट्विन पीक्स लोगो देखने को मिलेगा.

देखिए Mahindra XUV 7XO का नया टीजर

नये इंटीरियर कलर शेड्स के साथ आएगा XUV 7XO

इन सभी फीचर्स के साथ SUV में नया इंटीरियर थीम भी देखने को मिलेगा. Mahindra XUV 7XO में नये इंटीरियर कलर शेड्स दिए जाएंगे, जिनमें बेज और मरून रंग का कॉम्बिनेशन नजर आएगा. यह बदलाव XUV700 के इंटीरियर कलर्स की तुलना में काफी बड़ा माना जा रहा है. हालांकि, इससे साफ है कि कंपनी अब भी प्रीमियम एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रही है.

टीजर में यह भी दिखाया गया है कि पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए टैबलेट या अन्य डिवाइस लगाने की खास फिटिंग दी गई है. इससे फिक्स्ड रियर स्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सेटअप यात्रियों को अपनी पसंद के मुताबिक एंटरटेनमेंट इस्तेमाल करने की सुविधा देता है और साथ ही केबिन को साफ-सुथरा और फ्लेक्सिबल बनाए रखता है.

XUV 7XO इंजन ऑप्शन

मैकेनिकल तौर पर XUV 7XO में XUV700 वाले ही इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, जिनमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं, जबकि डीजल में AWD का ऑप्शन भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए नये डिजाइन से लेकर फीचर्स तक क्या है खास

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 7XO: XUV 700 का नया रूप, 5 जनवरी 2026 को होगा जबरदस्त धमाका