Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: कीमत से लेकर फीचर्स तक फुल कंपैरिजन

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: महिंद्रा ने भारत में अपनी नयी इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S आज लॉन्च कर दी है. इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, इस मॉडल का सीधा मुकाबला Kia Carens Clavis EV से देखने को मिल रहा है. ऐसे में यहां जानिए इन दोनों सात-सीटर मॉडल के बीच फीचर से लेकर कीमत तक का पूरा कंपैरिजन.

By Shivani Shah | November 27, 2025 6:17 PM

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: महिंद्रा के लेटेस्ट ऑल-इलेक्ट्रिक 7-सीटर Mahindra XEV 9S SUV ने आज आखिरकार भारतीय ऑटो मार्केट में एंट्री मार ली है. 6 वेरिएंट्स में लॉन्च हुए इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये है. INGLO Skateboard प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया यह SUV एक दमदार और प्रीमियम स्टांस के साथ लॉन्च हुआ है, जो मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक MPVs से बिल्कुल अलग लुक में है. वहीं, XEV 9S SUV की सीधी टक्कर Kia Carens Clavis EV से देखने को मिल रही है, जिसे पहले से ही फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन माना जाता है. चलिए जानते हैं दोनों के बीच का कंपैरिजन.

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: बैटरी और पावर

नया महिंद्रा XEV 9S में तीन बैटरी पैक 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 59 kWh बैटरी 170 kW, 70 kWh बैटरी 180 kW और 79 kWh बैटरी 210 kW की पीक पावर ऑफर करेंगे.

दूसरी ओर, Kia Carens Clavis EV में दो बैटरी पैक 42 kWh और 51.4 kWh ऑप्शन मिलते हैं. पावर यूनिट को 99 किलोवाट और 126 किलोवाट आउटपुट मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 255 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. रेंज की बात करें, तो 42 kWh बैटरी 404 किमी (ARAI) और बड़ा 51.4 kWh पैक 490 किमी (ARAI) की रेंज ऑफर करता है.

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: फीचर्स और कम्फर्ट

Mahindra XEV 9S पावर्ड बॉस मोड, वेंटिलेटेड सेकंड-रो सीट्स, रिक्लाइन और स्लाइडिंग एडजस्टमेंट और सनशेड जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. वहीं, Acoustic Laminated Glass से केबिन शांत रहेगा, जबकि वायरलेस चार्जिंग, ट्रांसलूसेंट डोर इंसर्ट्स और “LiveYourMood” इंटरफेस यूजर्स के एक्सपीरियंस को और खास बनाएंगे. एंटरटेनमेंट के लिए Dolby Atmos के साथ 16-स्पीकर Harman Kardon सिस्टम, तीन बड़े स्क्रीन, 5G कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग और स्मार्ट क्लाइमेट कैंप मोड दिए गए हैं. साथ ही इंटीग्रेटेड ऐप्स इसे टेक-फ्रेंडली SUV बनाते हैं.

वहीं, Kia Carens Clavis EV अपने ICE मॉडल की झलक को बरकरार रखते हुए एडवांस्ड फीचर्स का अच्छा पैकेज देती है. इसमें 26.62-इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले, 8-स्पीकर Bose ऑडियो सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फुटवेल लैंप्स और फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिए गए हैं. इसके अलावा रिट्रैक्टेबल कप होल्डर्स और प्रीमियम जाबारा कवर केबिन की लुक को प्रीमियम बनाते हैं. कम्फर्ट फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, AQI डिस्प्ले के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं, जो इसे फैमिली-फ्रेंडली ऑप्शन बनाते हैं.

Mahindra XEV 9S Vs Kia Carens Clavis EV: वेरिएंट्स और कीमत

Mahindra XEV 9S को 4 वेरिएंट्स Pack One, Pack Two, Pack Three और Pack Three Above में लॉन्च किया गया है.

  • Pack One में 59 kWh और 79 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे. कीमत कि बात करें, तो 59 kWh बैटरी ऑप्शन की कीमत 19.95 लाख रुपये और 79 kWh बैटरी ऑप्शन की कीमत 21.95 लाख रुपये है.
  • Pack Two में 70 kWh और 79 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे. कीमत कि बात करें, तो 70 kWh बैटरी ऑप्शन की कीमत 24.45 लाख रुपये और 79 kWh बैटरी ऑप्शन की कीमत 25.45 लाख रुपये है.
  • Pack Three में 79 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 27.35 लाख रुपये है.
  • Pack Three Above में भी 79 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेगा, लेकिन इसकी कीमत 29.45 लाख रुपये है.

दूसरी ओर, Kia Carens Clavis EV में 6 वेरिएंट मिलेंगे. इसमें HTK + वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये, HTX E वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये, HTX वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये, HTX E ER वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये, HTX ER वेरिएंट की कीमत 22.49 लाख रुपये और HTX + ER वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Mahindra XEV 9S लॉन्च: 20 लाख में आयी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स 80 लाख की गाड़ियों वाले

यह भी पढ़ें: Mahindra BE6 Formula E Edition लॉन्च, 682km रेंज और स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स