इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की आक्रामक एंट्री, अब चार्जिंग नेटवर्क पर फोकस
Mahindra EV: महिंद्रा ने XEV 9S लॉन्च कर ईवी बाजार में बड़ा लक्ष्य रखा है, साल के अंत तक हर महीने 7,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने की तैयारी.....
Mahindra EV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी का इरादा है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक हर महीने करीब सात हजार ईवी ग्राहकों तक पहुंचें.
बिक्री का नया टारगेट
फिलहाल महिंद्रा हर महीने चार से पांच हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेच रही है. लेकिन कंपनी ने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर आठ हजार यूनिट प्रति माह करने की योजना बनायी है, ताकि सात हजार वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल किया जा सके.
एक्सईवी 9एस की एंट्री
महिंद्रा ने हाल ही में सात सीट वाली एसयूवी XEV 9S लॉन्च की है. इसकी कीमत 19.95 लाख रुपये से शुरू होकर 29.45 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का इरादा है कि 2027-28 तक ईवी सेगमेंट उसके कुल कारोबार का लगभग 25% हिस्सा बन जाए.
रेवेन्यू और चार्जिंग नेटवर्क
पिछले सात महीनों में महिंद्रा ने 30,000 से ज्यादा ईवी बेचे हैं, जिससे उसे करीब 8,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई. कंपनी अब चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दे रही है और 2027 तक 1,000 चार्जिंग पॉइंट लगाने की योजना बना रही है.
एक्सपोर्ट और बैटरी सॉल्यूशंस
महिंद्रा ने साफ किया है कि ईवी एक्सपोर्ट को लेकर जल्दबाजी नहीं होगी. कंपनी बाजार की प्रतिक्रिया देखकर ही कदम उठाएगी. साथ ही बैटरी के जीवनकाल के बाद के उपयोग पर भी समाधान तलाशे जा रहे हैं.
Mahindra XEV 9S लॉन्च: 20 लाख में आयी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स 80 लाख की गाड़ियों वाले
Mahindra BE6 Formula E Edition लॉन्च, 682km रेंज और स्पोर्टी डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
