अब हर कोई चला सकेगा जीप! कंपास और मेरिडियन पर ₹2.58 लाख तक की भारी छूट
Jeep Compass Meridian Price Cut GST Impact: जीप इंडिया ने कंपास और मेरिडियन SUV की कीमतों में ₹2.58 लाख तक की कटौती की है. जानिए नई कीमतें और GST बदलाव का असर
Jeep Compass Meridian Price Cut GST Impact: अगर आप इस फेस्टिव सीजन, जीप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जीप इंडिया बहुत अच्छी खुशखबरी लायीहै. जी हां, जीप इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी मॉडल्स, कंपास और मेरिडियन की एक्स-शोरूम कीमतों में कटौती की घोषणा की है. नयी कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होंगी. यानी यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस त्योहार कंपास और मेरिडियन अब पहले से ज्यादा किफायती दाम मे मिलेंगी.
रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार, जीप ने अपने डीलरों को नई जीएसटी दरों के आधार पर एसयूवी की संशोधित एक्स-शोरूम कीमतों की जानकारी दे दी है. इसका मतलब आने वाले दिनों में इसकी फाइनल कीमतों का ऐलान होने की उम्मीद है. फिलहाल, जीप भारत में चार एसयूवी बेचती है, और ये सभी 22 सितंबर के बाद कम कीमतों पर मिलेंगी.आइए, कंपास और मेरिडियन जैसे पॉपुलर मॉडल्स की नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं.
नये जीएसटी दरों के अनुसार कंपास की नयी कीमत
अब जीएसटी दर कम होने की वजह से जीप कंपास की शुरुआती कीमत 17,73,000 रुपये हो गई है. पहले इस पर 28% जीएसटी और 22% का अतिरिक्त टैक्स लगता था, यानी कुल मिलाकर 50% टैक्स देना पड़ताथा. लेकिन नयी व्यवस्था में यह अतिरिक्त टैक्स हटा दिया गया है. अब 4 मीटर से बड़ी और 1,500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली एसयूवी पर सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा. इससे कंपास की कीमत करीब 10% तक सस्ती हो गई है. टैक्स कम होने से जीप कंपास अब पहले से ज्यादा किफायती और खरीदने में आसान हो गई है.
जीप कंपास की नयी एक्स-शोरूम कीमतें (सांकेतिक)
जीप कंपास के बेस वेरिएंट स्पोर्ट 2.0DMT की कीमत में अब 1.26 लाख रुपये की कमी कर दी गई है. इसके साथ ही, लिमिटेड (O)2.0DMT और ATFWD वेरिएंट की कीमतें भी घटाई गई हैं. अब ये वेरिएंट क्रमशः 24.58 लाख रुपये और 26.45 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे.
इन वेरिएंट्स की कीमत में क्रमशः 1.75 लाख और 1.88 लाख रुपये की कटौती की गई है. इस बदलाव के साथ, जीप कंपास पहले से और भी किफायती हो गई है, जिससे इसे खरीदना अब और भी आसान हो गया है.
जीप कंपास के कई वेरिएंट्स की कीमतों में अब अच्छी खासी कटौती हो चुकी है, जिससे यह एसयूवी पहले से और भी किफायती हो गई है. लॉन्गिट्यूड 2.0 DMT वेरिएंट की कीमत में 1.48 लाख रुपये की कमी हुई है और अब इसे 20.85 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, लॉन्गिट्यूड(O2) 2.0 DMT की कीमत में 1.65 लाख रुपये की कटौती के बाद नयी कीमत 23.18 लाख रुपये हो गई . लॉगिट्यूड 2.0 DAT FWD वेरिएंट की कीमत भी घटाकर अब 22.71 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि लॉन्गिट्यूड (O2)2.0 DAT FWD की कीमत में 1.78 लाख रुपये की कमी की गई है और यह अब 25.05 लाख रुपये में उपलब्ध है.
मॉडल S (O2) 2.0 DMT की कीमत में भी 1.88 लाख रुपये की कमी हुई है और अब इसकी कीमत 26.45 लाख रुपये हो गई है. इसी तरह, मॉडल S (O2) 2.0 DAT FWD की कीमत 2.02 लाख रुपये घटकर 28.31 लाख रुपये हो गई है. सबसे ज्यादा फायदा उन ग्राहकों को होगा, जो कंपास मॉडल S (O2) 4×4 2.0 DAT वेरिएंट लेना चाहते हैं. इस वेरिएंट की कीमत में 2.16 लाख रुपये की कटौती की गई है, जिससे इसकी नयी कीमत 30.25 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा, कंपास ट्रेल2.0DMT की कीमत में भी 1.68 लाख रुपये की कमी हुई है और यह अब 23.66 लाख रुपये में मिलने वाली है. ट्रेल 2.0 DAT FWD की कीमत में 1.82 लाख रुपये की कटौती के बाद यह 25.52 लाख रुपये में यह उपलब्ध है. इन नयी कीमतों के साथ, जीप कंपास के सभी वेरिएंट अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं, जो खरीददारों के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.
जीप मेरिडियन की नयी कीमतें, जानें कितनी हुईं सस्ती
GST में बदलाव होने के बाद अब जीप मेरिडियन पर 40% टैक्स लग रहा है, जबकि पहले कुल 50% टैक्स देना पड़ता था (28%GST + 22%उपकर). इसी वजह से इसकी कीमतों में अच्छी-खासी कटौती हुई है यानी अब वेरिएंट 1.66 लाख से लेकर 2.58 लाख रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं.लॉन्गिट्यूड बेस 4×2MT मॉडल अब 1.66 लाख रुपये सस्ता होकर 23.33 लाख रुपये में मिल रहा है. वहीं, लॉन्गिट्यूड प्लस 4×2MT की कीमत में 1.85 लाख रुपये की कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 25.95 लाख रुपये है. अगर आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं, तो लॉन्गिट्यूड बेस 4×29AT अब 1.91 लाख रुपये कम होकर 26.88 लाख रुपये हो गया है. वहीं लॉन्गिट्यूड प्लस 4×29AT की कीमत 2.05 लाख रुपये घट कर 28.74 लाख रुपये हो गई है.
ऐसे में अगर आप इस त्योहार जीप मेरिडियन खरीदने की सोच रहे थे, तो आपको इससे बेहतर मौका शायद ही मिले.
(रिपोर्ट : सौम्या शाहदेव)
स्कोडा ने घटाए कारों के दाम, जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को
ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूम, सियाम ने बताया जीएसटी कटौती का असर
