Instagram ने भद्दे कमेंट्स से बचने का दिया उपाय, जो आपको नहीं करते follow नहीं दिखेंगे उनके comment

Instagram, Instagram new feature, Offensive remarks : नयी दिल्ली : इंस्टाग्राम ने उपयोगकर्ताओं को दुर्व्यवहार से बचाने में मदद के लिए नयी सुविधा की घोषणा की है. लोगों को टिप्पणियों और डीएम रिक्वेस्ट सीमित करने की क्षमता के साथ आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करनेवालों के लिए कड़ी चेतावनी की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 9:16 PM

नयी दिल्ली : इंस्टाग्राम ने अपने उपयोगकर्ताओं को दुर्व्यवहार से बचाने में मदद के लिए नयी सुविधाओं की घोषणा की है. लोगों को टिप्पणियों और डायरेक्ट मैसेज (डीएम) रिक्वेस्ट को सीमित करने की क्षमता के साथ आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करनेवालों के लिए कड़ी चेतावनी की घोषणा की है.

Instagram ने भद्दे कमेंट्स से बचने का दिया उपाय, जो आपको नहीं करते follow नहीं दिखेंगे उनके comment 2

इंस्टाग्राम ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि इंस्ट्राग्राम पर आने पर हर कोई सुरक्षित महसूस करे. इंस्ट्राग्राम अभद्र भाषा या धमकाने की अनुमति नहीं देता है. जब भी सूचना मिलती है, इसे हटा दिया जाता है. चेतावनियों के आधार पर उपयोगकर्ताओं की ओर से करीब 50 फीसदी टिप्पणियों को संपादित की गयी या हटायी गयी थीं.

पहली बार ऐसा है कि लोगों को दुर्व्यवहार से भी बचाने के लिए हमारे विशेषज्ञ लगातार फीडबैक सुन रहे हैं. साथ ही अधिक नियंत्रण देने की नयी सुविधाएं विकसित कर रहे हैं, जो उपयोगकर्ताओं को मदद करने के साथ उन्हें दुर्व्यवहार से बचाये.

इंस्टाग्राम अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ‘सीमा’ निर्धारित करने की सुविधा दी है, जो स्वचालित रूप से उन लोगों की टिप्पणियों और डायरेक्ट मैसेज रिक्वेस्ट को छिपा देगा, जो आपका अनुसरण नहीं करते हैं या जो हाल ही में आपको फॉलो करना शुरू किया है.

यह नया फीचर इंस्टाग्राम के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. इसे सक्रिय करने के लिए गोपनीयता सेटिंग में जाएं. इसमें लिमिट को ऑन कर दें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें नीचे कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद दो ऑप्शन मिलेंगे.

यहां ऑप्शन में ऊपर दिखेगा कि ”जो आपको फॉलो नहीं करते हैं” और ”हाल में फॉलो करनेवाले” दोनों बटन को ऑन कर दें. इसके बाद कितने समय के लिए आप लिमिट चाहते हैं, इसे सलेक्ट कर ‘टर्न ऑन’ कर दें. कंपनी ने कहा है कि संभावित आपत्तिजनक शब्दों, हैशटैग और इमोजी की सूची का भी विस्तार किया गया है.

जब कोई संभावित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने की कोशिश करेगा, तो इंस्टाग्राम कड़ी चेतावनी जारी करेगा. कंपनी ने दावा है कि पिछले हफ्ते, जब लोग संभावित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे, तो औसतन प्रतिदिन करीब दस लाख बार चेतावनी देखी गयी. अगर उपयोगकर्ता चेतावनी के बावजूद अभद्र टिप्पणी करता है, तो उसका अकाउंट रद्द किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version