Atum 1.0 : लो आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 8 रुपये में चलेगी 100 किमी, लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

Atum 1.0, EV startups, Cheapest Electric Bike: हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड (Atumobile Pvt. Ltd) ने इलेक्ट्रिक बाइक एटम 1.0 (Atum 1.0) लांच किया है. खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस बाइक की बेस प्राइस 50,000 रुपये रखी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2020 9:27 PM

Most Affordable Electric Bike, Atum 1.0 : हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड (Atumobile Pvt. Ltd) ने इलेक्ट्रिक बाइक एटम 1.0 (Atum 1.0) लांच किया है. खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस बाइक की बेस प्राइस 50,000 रुपये रखी गई है.

फुल चार्ज में चलेगी 100 किमी

इसे बनानेवाली कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 बार में चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है. इलेक्ट्रिक बाइक 2 साल की बैटरी वारंटी के साथ आती है. 6 किलोग्राम के हल्के पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आने वाले इस बाइक को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है.

4 घंटे में कहीं भी फुल चार्ज हो जाएगी बैटरी

खास बात यह है कि इस बाइक को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है. 4 घंटे में इस बाइक की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है. कंपनी के मुताबिक Atum 1.0 में 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में मात्र 7 से 8 रुपये लगेंगे, जबकि आम बाइक में इतनी दूरी तय करने में लगभग 100 रुपये तक का खर्च आता है.

Also Read: Honda Scooter Bike Offers: 95% तक फाइनेंस या आधी EMI, जो आपको हो पसंद

आराम और परफॉर्मेंस का ख्याल

Atum 1.0 के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 20X4 हेवी टायर्स, आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट, इंडिकेटर्स और टेल लाइट हैं. Atum 1.0 को डिजाइन करते वक्‍त पर्यावरण, आराम और हाई-परफॉरमेंस का खास ध्यान रखा गया है.

रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस की जरूरत नहीं

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा एटम 1.0 को कम गति की बाइक के रूप में पेश किया गया है, जो इसे व्यावसायिक उपयोग के लिए सटीक बनाता है. तेलंगाना में स्थित कंपनी प्रतिवर्ष 15,000 बाइक का उत्पादन कर सकती है. Atum 1.0 को खरीदने के लिए आपको न ही इसका रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है और न ही इसे चलाने वाले व्यक्ति को लाइसेंस की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version