PVC Aadhaar Card: घर बैठे बनवाएं ATM कार्ड जितना मजबूत आधार कार्ड, बड़ा आसान है प्रॉसेस

How To Get PVC Aadhaar Card Online: आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. इसमें नाम, पता, फोन नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है. आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है और लगभग सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में इसका प्रयोग किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 7:46 PM

How To Get PVC Aadhaar Card Online: आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. इसमें नाम, पता, फोन नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है. आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है और लगभग सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में इसका प्रयोग किया जा रहा है.

UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड को एक नया रूप दिया है, जिसे हम PVC Aadhaar Card के रूप में जानते हैं. आधार पहले सिर्फ प्रिंटेड लैमिनेटेड पेपर के रूप में उपलब्ध था, लेकिन अब नये संशोधन के तहत यह एटीएम साइज के पीवीसी कार्ड के रूप में आ गया है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो गया है. पीवीसी आधार कार्ड को डिजिटल मान्यता भी मिल चुकी है. पीवीसी आधार कार्ड के लिए बस एक मोबाइल नंबर से आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का पंजीकरण करा सकते हैं. 50 रुपये की मामूली राशि (प्रति कार्ड) जमा करके आप अपने घर पर पीवीसी आधार कार्ड पा सकते हैं.

Also Read: Aadhaar Card में फोटो अच्छी नहीं लग रही, तो उसे ऐसे बदल सकते हैं आप, जानिए आसान तरीका
PVC Aadhaar Card कैसे ऑर्डर करें?

  • UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाएं
  • Get Aadhaar में जाएं और Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें
  • अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या EID नंबर जो भी उपलब्ध हो, दर्ज करें
  • अपने कार्ड को ऑर्डर करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें और दो हफ्ते में यह आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा.

PVC Aadhaar Card बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कैसे पाएं?

  • इस वेबसाइट पर जाएं – https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint
  • अपना आधार कार्ड नंबर रजिस्टर करें
  • अब आप अपना सिक्योरिटी कोड डालें और My Mobile Not Registered पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, उसे दर्ज करें
  • अपने कार्ड को ऑर्डर करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें और दो हफ्ते में यह आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा.

Also Read: Aadhaar In News: आपके आधार का काेई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? UIDAI की इस सुविधा से घर बैठे पता करें

Next Article

Exit mobile version