COVID 19 Vaccine: आपके आसपास कहां लग रहा है कोरोना का टीका, बताएगा यह मेड इन इंडिया मैपिंग ऐप

Corona Vaccine|Covid 19 Vaccine|Covid 19 Vaccine Registration|Covid 19 Vaccine Center Near Me|Mapmyindia Covid Vaccine: अब आप घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि आपके घर के आसपास कोरोना वायरस का टीका (covid 19 vaccine center near me) कहां लग रहा है. इसकी जानकारी आपको मोबाइल के जरिये ही हो जाएगी. मैप माइ इंडिया मूव (mapmyindia Move) के ऐप के जरिये आप कोरोना वैक्सीनेशन की लोकेशन पता लगा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 8:20 AM

कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का दूसरा फेज देशभर में 1 मार्च से शुरू हो चुका है, तो ऐसे में अब आप घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि आपके घर के आसपास कोरोना वायरस का टीका (covid 19 vaccine center near me) कहां लग रहा है. इसकी जानकारी आपको मोबाइल के जरिये ही हो जाएगी.

मैप माइ इंडिया मूव (mapmyindia Move) के ऐप के जरिये आप कोरोना वैक्सीनेशन की लोकेशन पता लगा सकते हैं. MapmyIndia Move app को Android यूजर्स Google Play Store से और iOS यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड (How to download MapmyIndia Move app) कर सकते हैं.

Covid 19 Vaccine Center Near Me

अापकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में Cowin पोर्टल के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. इस पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके मोबाइल पर टीकाकरण केंद्र (covid vaccine centre details) और समय की जानकारी आ ही जाती है, लेकिन अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आस-पास में कहां पर टीकाकरण केंद्र (Corona Vaccine Center) है, तो आप MapmyIndia पर यह जान सकते हैं.

Also Read: Google Play Store पर असली से पहले आ गए Fake CoWIN Apps, नुकसान से बचना है तो सतर्क रहें आप

What is MapmyIndia?

बताते चलें कि मैप माइ इंडिया (MapmyIndia) गूगल मैप्स (Google Maps) और ऐपल मैप (Apple Maps) की टक्कर का एक मेड इन इंडिया मैपिंग ऐप और पोर्टल (Made In India Mapping & Portal) है.

COVID 19 Vaccination Latest Update

COVID 19 Vaccination के बारे में लेटेस्ट अपडेट यह है कि देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण (corona vaccination 2nd phase) शुरू हो चुका है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा 45 से 60 वर्ष तक के उम्र वाले ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जाएगा, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके लिए टीका लेनेवाले व्यक्ति को अपना पहचान पत्र (ID Proof) साथ में रखना होगा.

Also Read: कहीं CoWIN ऐप के नाम पर न हो जाएं ठगी के शिकार, Play Store में फर्जी ऐप की भरमार

Next Article

Exit mobile version