राशि के अनुसार चुनेंगे कार का रंग, तो चमक सकती है आपकी किस्मत

How To Choose Car Color As Per Rashi: रंगों का भी हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर आप कोई वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं अपनी राशि के अनुसार किस रंग का वाहन खरीदें. आइए जानें -

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 4:50 PM

How To Choose Car Color As Per Rashi: नयी कार खरीदने के समय कार के ब्रांड, मॉडल, कीमत, फीचर्स और लुक्स के साथ रंग को लेकर भी हमारे मन में सवाल आता है. क्या आपने कभी ज्योतिष के अनुसार कार का रंग चुनने के बारे में सोचा है? जी हां, नयी कार खरीदते समय शुभ-मुहूर्त, ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के अलावा, राशि के अनुसार वाहनों के रंगों का भी विशेष ज्योतिषीय महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार आपकी राशि के हिसाब से कार का रंग चुनने पर काफी फायदा होता है और जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

रंगों का भी पड़ता है जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में हमारे द्वारा प्रयोग किये जाने वाले वस्तुओं के रंगों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. वैसे तो हर इंसान अपनी पसंद के रंग की ही कार खरीदना चाहता है और कई बार तो पसंदीदा रंग के लिए उसे इंतजार भी करना पड़ता है. रंगों का भी हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. कई लोग ऐसे भी हैं जो रंगों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करते हैं, यहां तक कि लोग अपनी कार भी राशि के हिसाब से चुनते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं अपनी राशि के अनुसार किस रंग का वाहन खरीदें. आइए जानें-

Also Read: How To Play Satta Matka: सट्टा मटका क्या होता है ? कैसे खलते हैं यह गेम ? यहां जानें इसके बारे में सबकुछ
किस राशि के लिए कौन-सा रंग है बेस्ट?

Aries (मेष)

मेष (Aries) राशि वाले जातकों को नीले (Blue) या उससे मिलते-जुलते रंग की कार खरीदनी चाहिए. इस राशि वालों को काले और भूरे रंग की गाड़ी लेने से बचना चाहिए.

Taurus (वृष)

वृषभ (Taurus) राशि के लोगों को सफेद या क्रीम (White or Cream) रंग की कार खरीदना शुभ फलदायक साबित होगा. वहीं, पीले और गुलाबी रंग की गाड़ी खरीदना वृषभ राशि वालों के लिए अशुभ हो सकता है.

Gemini (मिथुन)

अगर आपकी राशि मिथुन (Gemini) है, तो इस राशि वाले जातकों के लिए हरे या क्रीम (Green or Cream) रंग की कार खरीदना लाभदायक हो सकता है.

Cancer (कर्क)

कर्क (Cancer) राशि के लोगों के लिए लाल, काले और पीले (Red, Black, Yellow) रंग की कार खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Leo (सिंह)

सिंह (Leo) राशि वाले जातक अगर स्लेटी और ग्रे रंग की कार खरीदते हैं, तो यह इनके लिए फायदेमंद होगा. कार बाजार में ये दोनों रंग काफी पॉपुलर हैं.

Virgo (कन्या)

कन्या (Virgo) सफेद और नीले रंग की कार खरीदना इस राशि वाले लोगों के लिए लाभदायक हो सकता है. ये दोनों इनके लिए बड़े शुभ माने जाते हैं.

Libra (तुला)

तुला (Libra) राशि के स्वामी शनि हैं और इस राशि के लोगों को काले और भूरे रंग की कार खरीदना उत्तम और शुभ फलदायक साबित हो सकता है.

Scorpio (वृश्चिक)

वृश्चिक (Scorpio) जिन लोगों की राशि है, उन लोगों को सफेद रंग की कार खरीदनी चाहिए. वहीं, इस राशि के लोगों को काले रंग की कार खरीदने से बचना चाहिए.

Sagittarius (धनु)

धनु (Sagittarius) राशि के लोगों के लिए लाल और सिल्वर रंग की गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. वहीं, इस राशिवालों को काले और नीले रंग का वाहन नहीं लेना चाहिए.

Capricorn (मकर)

मकर (Capricorn) राशि के लोगों के लिए सफेद, ग्रे और स्लेटी रंग की कार खरीदना शुभ साबित हो सकता है.

Aquarius (कुंभ)

कुंभ (Aquarius) राशि वाले जातकों के लिए ग्रे, सफेद, नीला, हरा और पीला रंग शुभ माना जाता है. इस राशि वालों के लिए इन रंगों में से किसी भी रंग की गाड़ी शुभ फलदायक साबित हो सकती है.

Pisces (मीन)

मीन (Pisces) राशि के लोगों के लिए सफेद, पीले और नारंगी रंग की कार खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर : यहां दी गई सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. इस लेख में किये गए दावों की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version