LPG Cylinder बुकिंग पर मिल रहा 900 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे करना है पेमेंट

LPG Cylinder Discount Offer: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) बुक कराने वालों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लायी है. Paytm ऐप से LPG cylinder बुक कराने पर यूजर्स को अब 3 LPG cylinder बुक पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 11:12 AM

LPG Cylinder Discount Offer: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) बुक कराने वालों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लायी है. Paytm ऐप से LPG cylinder बुक कराने पर यूजर्स को अब 3 LPG cylinder बुक पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

900 रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कराने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को अश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी मिलेंगे, जिसे वे अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रीडीम करा सकेंगे.

कैशबैक ऑफर के अलावा, यूजर अब IVR, मिस्ड कॉल या Whatsapp जरिये बुक किये गए एलपीजी सिलेंडर का पेमेंट अब Paytm से कर सकेंगे. यही नहीं, सिलेंडर बुक करने के घंटों बाद भी वे Paytm से उसका पेमेंट कर सकेंगे.

Also Read: Whatsapp यूजर्स अब HD क्वालिटी में सेंड कर सकेंगे फोटो ,कंपनी ने किया यह खास इंतजाम

पेटीएम एलपीजी कैशबैक ऑफर का फायदा भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तीनों कंपनियों के LPG सिलेंडर पर मिलेगा. साथ ही, Paytm पर यूजर अब अपने गैस सिलेंडर की डिलिवरी को भी ट्रैक कर सकेंगे. पेटीएम पोस्टपेड पर एनरॉल करने के बाद कस्टमर्स को सिलिंडर बुकिंग के लिए पे लेटर (Pay Later) का ऑप्शन भी मिलेगा.

Paytm LPG Cylinder Discount Offer का ऐसे मिलेगा फायदा

  • Paytm ऐप डाउनलोड कर इसके होम पेज पर Show more ऑप्शन पर टैप करें
  • इसके बाद बायीं तरफ बने कॉलम में Recharge and Pay Bills को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद Book a Cylinder आइकॉन पर टैप करें
  • अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें, जहां आपको तीन विकल्प भारत गैस (Bharat Gas), इंडेन गैस (Indane Gas) और एचपी गैस (HP Gas) दिखेंगे
  • गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें
  • अब Proceed बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट करें, आपके रजिस्टर्ड पते पर गैस सिलेंडर डिलीवर हो जाएगा.

Also Read: JIO के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान, 100 रुपये से कम में पाएं डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स

Next Article

Exit mobile version