Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350: कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार? जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक का फुल कंपैरिजन

Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350: हाल ही में Honda ने अपनी नई बाइक Honda CB350C लॉन्च की है, जिसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस Royal Enfield Bullet 350 से मिलती जुलती है. ऐसे में यहां जानिए दोनों बाइक्स के बीच कीमत से लेकर फीचर्स तक का फुल कंपेरिजन.

By Shivani Shah | October 17, 2025 2:49 PM

Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350 Dhanteras Diwali 2025: Royal Enfield की Bullet 350 को टक्कर देने के लिए Honda कंपनी ने भारतीय ऑटो मार्केट में Honda CB350C स्पेशल एडिशन को उतार दिया है. हालांकि, CB350C स्पेशल एडिशन का डिजाइन कमोबेश CB350 जैसा ही है. लेकिन इसमें CB350C लोगो और टैंक पर स्पेशल एडिशन बैज के साथ कुछ मामूली बदलाव किए हैं. इसके अलावा, कंपनी ने CB350 का नाम बदलकर CB350C कर दिया है. Royal Enfield Bullet 350 सबसे पुरानी बाइक्स में से है, जो अभी भी 350cc रेट्रो सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड वाली बाइक है. वहीं, Honda की CB350C भी बुलेट 350 की तरह क्लासिक डिज़ाइन और मॉडर्न परफॉर्मेंस का कॉम्बो हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों बाइक्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में.

Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350: कीमत

सबसे पहले दोनों बाइक्स के कीमत के बारे में जानते हैं. Honda CB350C की एक्स-शोरूम कीमत जहां 2.02 लाख रुपये है, तो वहीं Royal Enfield Bullet 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये है. ऐसे में Royal Enfield बुलेट लवर्स के लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन दे रहा है, जबकि Honda अपने मॉडल को एक प्रीमियम ऑप्शन के रूप में लेकर आया है. इसके अलावा, बुलेट के मामले में जो चीज मदद करती है वह है उपलब्धता. होंडा की बिगविंग डीलरशिप की तुलना में रॉयल एनफील्ड के पास अधिक डीलरशिप है, जिनके माध्यम से CB350C बेची जा रही है.

Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350: इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों बाइक में सिंगल-सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. होंडा CB350C 20.7 PS की पावर और 29.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बुलेट 350 20.2 PS और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर रिफाइनमेंट और असिस्ट व स्लिपर क्लच के साथ होंडा आगे निकल जाती है, जिससे गियर शिफ्टिंग के दौरान यह ज़्यादा स्मूथ और लंबी राइड्स के लिए ज़्यादा आरामदायक हो जाती है. हालांकि, बुलेट अपनी खास थंप और मज़बूत लो-एंड टॉर्क देती है, जो शहर में सफर और आरामदायक राइडिंग के लिए आदर्श है. हालांकि, यह राइडर पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह का इंजन पसंद है.

Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350: फीचर्स

फीचर्स के मामले में Honda CB350C ने बुलेट 350 को मात दे दी है. क्योंकि, बुलेट 350 की तुलना में Honda CB350C ज्यादा एडवांस है. इसमें LED हेडलैंप, ब्लूटूथ-सक्षम क्लस्टर, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और एक बड़ा 15.2-L राइडर्स को मिलेगा. वहीं, बुलेट 350 अपनी क्लासिक स्टाइलिंग और 13.5-लीटर टैंक के साथ ट्रेडिशन पर जोर देती है. लेकिन फिर भी इसमें डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं. दोनों बाइक्स का वजन लगभग 186-187 किलोग्राम है और ये टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती हैं.

Honda CB350C vs Royal Enfield Bullet 350: कौन सा है बेस्ट?

अगर आपको एडवांस फीचर्स, रिफाइनमेंट और रेव-फ्रेंडली इंजन चाहिए, तो आप Honda CB350C ले सकते हैं. वहीं, अगर आपको हेरिटेज डिजाइन, किफायती दाम और टॉप ब्रांड पसंद है, तो आप Royal Enfield Bullet 350 ले सकते हैं. दोनों ही बाइक्स दमदार है और अपने-अपने तरीके से बेहतरीन हैं और राइडर्स को स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देती है. ऐसे में आप अपनी पसंद, जरूरत और बजट के अनुसार दोनों में से किसी एक को खरीद सकते हैं.

Royal Enfield ने सितंबर 2025 में तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, GST 2.0 से मिली रफ्तार

80,000 रुपये से कम में अब खरीद पाएंगे ये 5 बेस्ट कम्यूटर बाइक, फीचर्स और लुक सब दमदार, देखें लिस्ट