HMSI ने 350cc तक के मॉडल की कीमतें घटाईं, ग्राहकों को मिलेगा GST कटौती का लाभ
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने GST दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है. 350cc तक के मॉडल्स की कीमतें ₹18,800 तक घटेंगी
भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में ग्राहकों के लिए बड़ी राहत आई है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने घोषणा की है कि वह अपने 350cc तक के स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल्स की कीमतों में ₹18,800 तक की कटौती करेगी. यह कदम हाल ही में दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों में की गई कमी के बाद उठाया गया है.
एचएमएसआई का आधिकारिक बयान
कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में जीएसटी दर में की गई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी. इससे ग्राहकों को शोरूम कीमतों में उल्लेखनीय बचत मिलेगी, जो मॉडल के आधार पर ₹18,800 तक हो सकती है.
जीएसटी दर में ऐतिहासिक बदलाव
जीएसटी परिषद ने दोपहिया वाहनों पर कर दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. इस फैसले को उद्योग जगत ने दूरदर्शी और समयोचित कदम बताया है. इससे न केवल वाहन अधिक किफायती होंगे, बल्कि समग्र ऑटोमोबाइल पारिस्थितिकी तंत्र को भी मजबूती मिलेगी.
एचएमएसआई निदेशक का बयान
एचएमएसआई के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) योगेश माथुर ने कहा, “दोपहिया वाहनों और कलपुर्जों पर जीएसटी में कमी एक दूरदर्शी निर्णय है. इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी और उद्योग को नई गति मिलेगी.”
ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
इस कटौती से विशेष रूप से उन ग्राहकों को लाभ मिलेगा जो पहली बार वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं. एचएमएसआई के इस कदम से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और बिक्री में भी तेजी आने की संभावना है.
Hero Splendor हो गई इतनी सस्ती, इन टू-व्हीलर्स के भी दाम घटे, कंपनी ने किया ऐलान
Royal Enfield की 350cc बाइक अब होगी 22,000 रुपये सस्ती, जानिए कब से मिलेगा फायदा
TVS ने दोपहिया वाहनों की कीमतें घटाईं, GST कटौती के असर से जानिए कौन-कौन से मॉडल होंगे सस्ते
