Hero के सबसे पॉपुलर स्कूटर पर मिल रहा शानदार कैश बेनिफिट, जानें ऑफर

Hero MotoCorp, Pleasure Plus, Cash Benefit: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर Pleasure Plus पर कैश डिस्काउंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप भी प्लेजर प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइए जानें क्या है ऑफर-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2021 3:57 PM

Hero MotoCorp, Pleasure Plus, Cash Benefit: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर Pleasure Plus पर कैश डिस्काउंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप भी प्लेजर प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइए जानें क्या है ऑफर-

Hero Pleasure Plus offers

हीरो प्लेजर प्लस पर ऑफर की बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार इस स्कूटर की खरीदारी पर आपको 2 हजार रुपये का कैश बोनस मिलेगा. कंपनी का यह ऑफर 31 जुलाई 2021 तक है.

Pleasure Plus features

प्लेजर प्लस में कुछ नये और एडवांस फीचर्स जोड़े हैं. इसमें सीट के नीचे बूट लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, हाईट एडजस्टेबल सीट, 155 mm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस, 4.8 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक और LED लाइटिंग जैसे खास फीचर्स दिये गए हैं. यह स्कूटर डुअल टेक्सचर सीट और बेहतर स्टोरेज स्पेस के साथ आता है.

Also Read: Hero Motocorp ने पेश की नयी Glamour Xtec बाइक; ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
Pleasure Plus engine specifications

हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर में 110cc की कैपेसिटी वाला इंजन यूज किया है, जो 8PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हीरो मोटोकॉर्प का यह प्लेजर प्लस स्कूटर 3 वेरिएंट्स के साथ आता है. इस स्कूटर के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में बॉटम लिंक सस्पेंशन दिया गया है. इस स्कूटर का कुल वजन 104 किलोग्राम है.

Hero Pleasure Plus price

हीरो प्लेजर प्लस की कीमत के बारे में बात करें, तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,900 रुपये से शुरू होती है. इस दाम में एंट्री लेवल स्टील व्हील वेरिएंट मिलेगा. वहीं, इसका अलॉय व्हील और प्लैटिनम वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है.

Check Offer on Dealership

हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर की कीमत और ऑफर देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग हो सकती है. ऐसे में सही मॉडल और ऑफर की जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें.

Also Read: Hero MotoCorp का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कब आयेगा सड़कों पर? ऐसी है कंपनी की तैयारी

Next Article

Exit mobile version