Hero Motocorp ने पेश की नयी Glamour Xtec बाइक; ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Hero MotoCorp Glamour Xtec Price: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर का 'एक्सटेक' अवतार लॉन्च कर दिया है. ग्लैमर एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी का एक बेहतर संयोजन है. हीरो ग्लैमर एक्सटेक दो अलग-अलग विकल्पों - ड्रम वेरिएंट और डिस्क वेरिएंट में पेश की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2021 10:42 AM

Hero MotoCorp Glamour Xtec Price: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर का ‘एक्सटेक’ अवतार लॉन्च कर दिया है. ग्लैमर एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी का एक बेहतर संयोजन है. हीरो ग्लैमर एक्सटेक दो अलग-अलग विकल्पों – ड्रम वेरिएंट और डिस्क वेरिएंट में पेश की गई है.

इस मोटरसाइकिल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर के साथ साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, बैक एंगल सेंसर और एलईडी हेडलैंप जैसी खूबियों दी गई हैं. भारतीय ग्राहकों के बीच इस मोटरसाइकिल की अच्छी पकड़ है. बाजार में इसका मुकाबला Honda SP 125 और कुछ महीने पहले लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS 125 से होगा.

हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर एक्सटेक बाइक पेश की है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 78,900 रुपये से शुरू होती है. इस वाहन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन तथा यूएसबी चार्जर की सुविधा है. ड्रम ब्रेक वाले मॉडल का दाम 78,900 रुपये तथा डिस्क ब्रेक के वाहन की कीमत 83,500 रुपये होगी.

Also Read: Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Glamour Blaze एडिशन, इसके हैंडल पर मिलेगा स्मार्टफोन चार्जर

हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति और वैश्विक उत्पादन योजना प्रमुख मैलो ले मैसन ने बयान में कहा, इस मॉडल में ऐसे फीचर जोड़े गए हैं जो युवाओं को आकर्षित करेंगे. ग्लैमर एक्सटेक उचित मूल्य पर प्रौद्योगिकी, स्टाइल तथा सुरक्षा चाहने वाले ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करती है. नयी ग्लैमर एक्सटेक में 125 सीसी का बीएस-छह इंजन लगा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Hero MotoCorp का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कब आयेगा सड़कों पर? ऐसी है कंपनी की तैयारी

Next Article

Exit mobile version