WhatsApp पर अब मिलेगा होम लोन, करना होगा बस इतना-सा काम

आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने मात्र दो मिनट में ग्राहकों को आवास ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए 'स्पॉट ऑफर ऑन व्हॉट्सऐप' की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 3:19 PM

HDFC WhatsApp Banking: आप चैटिंग और कॉलिंग के लिए व्हाॅट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप होम लोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने मात्र दो मिनट में ग्राहकों को आवास ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए ‘स्पॉट ऑफर ऑन व्हॉट्सऐप’ की शुरुआत की है.

व्हॉट्सएप नंबर पर बातचीत

एचडीएफसी ने बताया है कि इसके माध्यम से ग्राहकों को आवास ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी तुरंत मिल जाएगी. बैंक ने कहा है कि सेवा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को केवल एचडीएफसी के व्हॉट्सएप नंबर (+91 9867000000) पर बातचीत कर क्लिक के माध्यम से कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करनी होगी.

अनंतिम आवास ऋण प्रस्ताव पत्र

ग्राहक द्वारा दर्ज करायी गई जानकारी के आधार पर तत्काल प्रभाव से एक अनंतिम आवास ऋण प्रस्ताव पत्र तैयार किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि यह सुविधा सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी. आवास ऋण मंजूरी पत्र के लिए कोई ‘प्रतीक्षा अवधि’ नहीं होगी. यह सुविधा केवल वेतनभोगी भारतीय निवासियों के लिए है. (इनपुट – भाषा)

Also Read: WhatsApp पर सीक्रेट चैट छिपाना है आसान, ऐप में मिलेगी कमाल की सेटिंग

Next Article

Exit mobile version