FIFA World Cup ने तोड़ डाले Google Search के सारे रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर

Football World Cup Final के फाइनल के दौरान गूगल (Google) ने सर्वाधिक ट्रैफिक रिकॉर्ड किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने खुद अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी शेयर की है.

By Rajeev Kumar | December 19, 2022 3:51 PM

FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल (FIFA World Cup Final) मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो पिछले 25 वर्षों में अब तक नहीं हुआ था. दरअसल, फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup Final) के फाइनल के दौरान गूगल (Google) ने सर्वाधिक ट्रैफिक रिकॉर्ड किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने खुद अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी शेयर की है.

Google CEO का ट्वीट क्या कहता है?

अल्फाबेट और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार 19 दिसंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि फीफा विश्व कप फाइनल (#FIFAWorldCup) के दौरान गूगल सर्च ने अपने अस्तित्व के 25 वर्षों में अब तक सर्वाधिक ट्रैफिक दर्ज किया है. ऐसा लगा कि जैसे दुनिया भर के लोग सिर्फ एक ही चीज को सर्च कर रहे हैं.

सुंदर पिचाई का ट्वीट क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं कि दुनियाभर में लाखों लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना की जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं. हालांकि, यह सर्च इंजन हर साल अपने प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले मुद्दे, एक्टर्स, मूवीज, सॉन्ग आादि की सूची जारी करती है. लेकिन गूगल सर्च के करीब 25 साल के वजूद में ऐसा पहली बार हुआ है जब गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया है.

अर्जेंटीना की जीत पर क्या बोले गूगल सीईओ

आपको बता दें कि सुंचर पिचाई ने एक और पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने कहा कि यह अब तक के सबसे महान खेलों में से एक था. अर्जेंटीना और फ्रांस ने अच्छा खेला. जोगो बोनिटो. कोई भी मेसी से ज्यादा इसका हकदार नहीं है, यह अब तक का सबसे महान खिलाड़ी है. बता दें कि अर्जेंटीना ने रविवार को अपना तीसरा फीफा विश्व कप खिताब जीत लिया. उन्होंने नियमित और अतिरिक्त 30 मिनट के अंत में 3-3 से ड्रा खेलने के बाद पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया.

Also Read: Google Chrome Update: बदल डालें यह सेटिंग, फोन और लैपटॉप की बढ़ेगी स्पीड, बैटरी भी चलेगी टनाटन

Next Article

Exit mobile version