Google ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाले इस ऐप को Play Store से हटाया, आप भी फौरन कर दें डिलीट

Google Play Store Update - एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स डेटा चोरी जैसे खतरों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. इसकी वजह है ऑपरेटिंग सिस्टम में आये दिन आनेवाले नये मालवेयर या वायरस, जो यूजर्स की सिक्योरिटी में सेंध लगा देते हैं.

By Rajeev Kumar | May 29, 2023 5:32 PM

Google Remove Android Screen Recording App : अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो आपके लिए अलर्ट होने की जरूरत है. गूगल ने हाल ही में अपने ऐप स्टोर से ट्रॉजन इंफेक्टेड ऐप आई रिकॉर्डर ऐप (iRecorder- Screen Recorder) को हटाया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा रहा था. यदि आपके भी फोन में यह एप है तो इन्हें तुरंत हटाने की सलाह दी गई है.

एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स डेटा चोरी जैसे खतरों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. इसकी वजह है ऑपरेटिंग सिस्टम में आये दिन आनेवाले नये मालवेयर या वायरस, जो यूजर्स की सिक्योरिटी में सेंध लगा देते हैं. iRecorder ऐप की मदद से ढेरों यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा था. बड़ी बात तो यह थी कि ऐप गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड था और इसे 50 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. अब इस ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है. ऐसे में अगर आपके फोन में भी यह ऐप इंस्टॉल्ड है, तो इसे फौरन डिलीट करना सही होगा.

Also Read: Google Pixel Fold: गूगल ने पेश किया अपना पहला फोल्डेबल फोन, जानिए कीमत और खूबियां

इंटरनेट सिक्योरिटी कंपनी ESET रिसर्चर की रिपोर्ट के अनुसार, iRecorder ऐप को सितंबर 2019 में पहली बार प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था. तब इसमें कोई मैलिशियस कंटेंट नहीं था. लगभग एक साल बाद ऐप ओपन-सोर्स AhMyth Android RAT (रिमोट ऐक्सेस ट्रॉजन) से संक्रमित हो गया था, जिसे रिसर्चर ने AhRat नाम दिया था.

Next Article

Exit mobile version