Fuel for India 2021: मार्क जुकरबर्ग ने गिनाये मेटावर्स के फायदे, ईशा-आकाश अंबानी ने की डिजिटल स्टोर्स की वकालत

मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स के बारे में कहा कि भविष्य को एक आकार देने में टेक्नोलॉजी काफी मदद कर रही है. भारत में ऑनलाइन गेमिंग का बहुत बड़ा फ्यूचर है और इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 3:03 PM

Fuel for India का दूसरा एडिशन आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो चुका है. फेसबुक का इवेंट फ्यूल फॉर इंडिया 2021 भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन पर फोकस्ड है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स के बारे में कहा कि भविष्य को एक आकार देने में टेक्नोलॉजी काफी मदद कर रही है. भारत में ऑनलाइन गेमिंग का बहुत बड़ा फ्यूचर है और इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं.

मेटावर्स एक ऐसी दुनिया है जिसमें हम शारीरिक रूप से उपस्थित ना होते हुए भी आग्मेंटेड रियलिटी के जरिये उपस्थित रहते हैं. इसमें फोटो से लेकर टेक्स्ट और वीडियो सबकुछ काफी नेचुरल होता है. मेटावर्स में आप अपने ट्रेडमिल पर जिम की तरह रनिंग कर सकते हैं और घर पर होते हुए भी दोस्तों के साथ जिम का आनंद ले सकते हैं. मेडिकल क्षेत्र में भी इसका काफी इस्तेमाल होनेवाला है. मेटावर्स का निर्माण दुनिया की कोई भी कंपनी कर सकती है. इसके लिए कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी की जरूरत होगी. मेटावर्स में विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन आधारित सेवाएं भी दी जा सकेंगी.

Also Read: JIO लाया 1 रुपये का रीचार्ज प्लान, 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा यह बेनिफिट

रिलायंस जियो प्लैटफॉर्म्स के डायरेक्टर ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने छोटे व्यवसायों को देश की रीढ़ बताया. ईशा अंबनी ने कहा कि महामारी ने बिजनेस करने के तरीकों को बदल दिया है. अब वक्त आ गया है कि मोहल्ले की किराना दुकानों को डिजिटल स्टोर्स में बदला जाए.

आकाश अंबानी ने रिलायंस से जुड़े 30 हजार रिटेल विक्रेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि रिटेल सेक्टर में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के स्टोर्स के लिए स्थान है. ईशा और आकाश अंबानी फेसबुक के कार्यक्रम फ्यूल फॉर इंडिया 2021 कार्यक्रम में वर्चुअली भाग ले रहे थे.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज किन बेनिफिट्स के साथ आता है? जानिए पूरी डीटेल

चीफ बिजनेस ऑफिसर, मेटा (फेसबुक) मार्ने लेविन के एक सवाल के जवाब में ईशा अंबानी ने कहा- हमारे पिता मुकेश अंबानी का विजन है कि लाखों छोटे खुदरा विक्रेताओं को जियो और जियोमार्ट के माध्यम से डिजिटली सक्षम बनाया जाए. हम उनके विजन को साकार करने के एक कदम और करीब आ गए हैं, यह आकाश और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

जियोमार्ट और व्हाट्सऐप की पार्टनरशिप पर टिप्पणी करते हुए आकाश अंबानी ने कहा- व्हाट्सऐप के माध्यम से जियोमार्ट पर डिजिटल खरीदारी अब एक संदेश भेजने जैसा है. यह वास्तव में उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल खरीदारी में एक क्रांति है.

Also Read: JIO New Tariff: इन पैक्स में फ्री मिलता है OTT सब्सक्रिप्शन, देखें पूरी लिस्ट

मार्ने ने जियो के मजबूत ग्राहक आधार और किफायती सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सवाल पूछा कि व्हाट्सऐप के माध्यम से जियो मोबाइल रिचार्ज कैसे काम कर रहा है. सवाल के जवाब में आकाश अंबानी ने कहा कि व्हाट्सऐप पर जियो का रीचार्ज करना बेहद आसान है, यह एक दो चरणों में ही पूरा हो जाता है. इसने जियो उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बना दिया है. ईशा ने वृद्ध नागरिकों का हवाला देते हुए कहा कि वृद्ध नागरिकों के लिए कभी-कभी बाहर जाना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में व्हाट्सऐप के माध्यम से जियो रीचार्ज बेहद सुविधाजनक साबित हो रहा है.

फ्यूल फॉर इंडिया 2021 दरअसल साक्षात्कारों की एक शृंखला है, जिसमें फेसबुक के अधिकारी देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों के इंटरव्यू कर रहे हैं.

Also Read: Meta करेगी भारत में छोटे कारोबारियों की मदद, जानिए क्या है Grow Your Business Hub

Next Article

Exit mobile version