Facebook ने कॉलेज स्टूडेंट के लिए लॉन्च किया Campus प्लेटफॉर्म, मिलेंगे खास फीचर्स

Facebook Campus, Social Network: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक खास तैयार किये गए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम फेसबुक कैंपस (Facebook Campus) रखा गया है, जिसके जरिये कॉलेज स्टूडेंट्स अपने क्लास के साथियों के साथ जुड़ सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2020 3:54 PM

Facebook Campus, Social Network: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक खास तैयार किये गए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का नाम फेसबुक कैंपस (Facebook Campus) रखा गया है, जिसके जरिये कॉलेज स्टूडेंट्स अपने क्लास के साथियों के साथ जुड़ सकेंगे.

ऑनलाइन क्लासेज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही फेसबुक ने अपने कैंपस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इसे सबसे पहले अमेरिका के 30 कॉलेजों में शुरू किया जा रहा है. फेसबुक का यह नया प्लेटफॉर्म ने अन्य देशों में कब लॉन्च होगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

करना क्या है?

फेसबुक का यह प्लेटफॉर्म आने वाले समय में फेसबुक के मुख्य ऐप में ही मिल सकता है, लेकिन इसे एक्टिव करने के लिए छात्रों को कॉलेज की ई-मेल आईडी और ग्रेजुएशन के वर्ष की जानकारी देनी जरूरी होगी. इसके बाद स्टूडेंट को Campus सेक्शन के लिए अपनी एक नयी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी. जिसमें यूजर का प्रोफाइल फोटो और कवर इमेज लगा होगा. इसके अलावा, अगर छात्र चाहे तो वह अपनी मर्जी से क्लास और अपने घर के पते की भी जानकारी इसमें सेव रख सकता है.

Also Read: Facebook पर अपनी मौत की लाइव स्ट्रीमिंग चाहता था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा…

स्टूडेंट्स को ऐसे होगा फायदा

छात्र इस प्लेटफॉर्म के जरिये अपने स्कूल/कॉलेज कैंपस के ग्रुप और इवेंट को आसानी से सर्च कर सकेंगे. इसमें शेयर किये गए कंटेंट को केवल कैंपस में ही शो किया जाएगा. फेसबुक कैंपस में एक क्लासमेट डायरेक्ट्री भी होगी, जिसमें पूर्व के सभी छात्रों के बारे में जानकारी मिलेगी.

मिलेंगी कई खास सुविधाएं

Facebook Campus फीचर में स्टूडेंट की प्राइवेसी का खासा ध्यान रखा जाएगा. इसमें केवल कैंपस से जुड़ी खबरें ही उपलब्ध होंगी. साथ ही यहां आपको कैंपस डायरेक्टरी मिलेगी, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों और क्लासमेट्स के सा इवेंट और सेमिनार आदि की जानकारी शेयर कर सकेंगे. साथ ही, इसमें चैटिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version