UIDAI : आधार में मोबाइल नंबर नहीं है रजिस्टर्ड, तो इस स्टेप को फॉलो करके निकालें आधार कार्ड का रिप्रिंट

UIDAI अब यूजर्स को रिप्रिन्ट कराने का भी ऑप्शन दे रहा है, यानी कि आधार फट जाने या खो जाने पर भी आप उसे दोबारा करा सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 6:53 AM

आधार कार्ड आज की तारीख में बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है, क्योंकि कोई भी सेवाओं का लाभ लेने के लिए ये एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, चाहे वो बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम हो या फिर पैन कार्ड बनवाना हो या फिर पासपोर्ट के लिए अप्लाइ करना हो आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है इसलिए UIDAI अब यूजर्स को रिप्रिन्ट कराने का भी ऑप्शन दे रहा है.

यानी कि आधार फट जाने या खो जाने पर भी आप उसे दोबारा करा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे

अगर आपके आधार में कोई नंबर दर्ज नहीं है तो भी आप रिप्रिन्ट करा सकते हैं इसके लिए आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा, इसके इस लिंक पर https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint पर क्लिक करना होगा, यहाँ से आप आधार रिप्रिन्ट के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको घर बैठे ही आपको आपके आधार कार्ड की कॉपी मिल जाएगी. हालांकि अगर आप अपने आधार कार्ड को ऑफ लाइन पाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी. लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर नहीं है तब भी आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते.

कितना लगेगा चार्ज

आधार को रिप्रिन्ट करने के लिए आपको 50 रुपये के भुगतान करने होंगे, इसमें GST और स्पीड पोस्ट तक के भी चार्जेस भी शामिल हैं, रिप्रिंटेड आधार लेटर आपको 15 दिनों के अंदर अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर मिल जाएगा. भुगतान आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मेट बैंकिंग अथवा UPI के माध्यम से कर सकते हैं

आप अपने किसी सगे संबंधियों के लिए आधार रिप्रिन्ट के अनुरोध आप उसे भेज सकते हैं इसके लिए उनका रजिस्टर्ड नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप उनके आधार कार्ड में दर्ज पता ही डाल दें उनके घर पर 15 दिनों के अंदर अंदर उनके पते पर भेज दिया जाएगा.

आप अगर आधार कार्ड रिप्रिन्ट कराना चाहते हैं तो इस स्टेप को करें फॉलो

सबसे पहले आप uidai.gov.in पर जाएं

उसके बाद ऑर्डर आधार रिप्रिंट पर क्लिक करें.

इसके बाद आप अपना आधार नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी (VID) नंबर डालें. इसके बाद सिक्योरिटी कोड भरें. अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें जिसमें लिखा होगा कि ‘अगर आपे पास रजिस्टर्ड. मोबाइल नंबर नहीं हैं तो यहां क्लिक करें ,

इसके बाद कोई दूसरा नंबर डाले जो आपके पास मौजूद है, इसके बाद आपके पास OTP, उस OTP को दर्ज करके क्लिक करें उसके बाद आप अपनी डिटेल्स चेक करें और कॉन्फर्म पर क्लिक करें. इसके बाद अप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI की मदद से पेमेंट करें. स्क्रीन पर दिए गए SRN नंबर को नोट करें.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version