eBikeGo ने उतारी Transil e1 ई-साइकिल, जानें कीमत और खूबियां

इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप कंपनी ईबाइकगो ने ट्रांसिल ई1 की शुरुआत के साथ ई-साइकिल क्षेत्र में कदम रखने का ऐलान किया है. इसकी कीमत लगभग 44,999 रुपये होगी. कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी.

By Agency | January 26, 2023 6:01 PM

New Launch: इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप कंपनी ईबाइकगो ने ट्रांसिल ई1 की शुरुआत के साथ ई-साइकिल क्षेत्र में कदम रखने का ऐलान किया है. इसकी कीमत लगभग 44,999 रुपये होगी. कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी.

कंपनी ने कहा कि पूर्ण निर्मित ई-बाइक ट्रांसिल ई1 सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन वाली छोटी दूरी के लिए एक अनुकूल साइकिल है. इसमें बैटरी प्रबंधन प्रणाली के साथ लिथियम-आयन बैटरी है.

Also Read: Kinetic Luna Electric: 50 साल बाद काईनेटिक लूना की इलेक्ट्रिक अवतार में हो रही वापसी, जानिए क्या है अपडेट

ईबाइकगो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इरफान खान ने कहा, हम अपनी पहली ई-साइकिल की पेशकश के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में प्रवेश कर रहे हैं. यह उत्पाद उपयोगकर्ताओं को एक स्थायी और स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करने में मदद करेगा.

Also Read: LML ने भारत में उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और साइकिल, देखें PHOTOs

Next Article

Exit mobile version