YouTube में होने जा रहा बड़ा बदलाव, नहीं दिखेगा Dislike काउंट

Google अपने वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube पर जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च कर सकती है, जिसकी मदद से कंटेंट क्रिएटर्स अपने यूट्यूब वीडियोज पर मिले डिसलाइक को दूसरों से हाइड कर पाएंगे. कंपनी वीडियो मेकर्स को हतोत्साहित होने और निराशा से बचाने के लिए यह फीचर लेकर आ रही है. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कंपनी का मानना है कि कुछ लोग जानबूझकर क्रिएटर्स और चैनल के वीडियो की रेटिंग को गिराने के लिए ऐसा करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2021 4:59 AM

Google अपने वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube पर जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च कर सकती है, जिसकी मदद से कंटेंट क्रिएटर्स अपने यूट्यूब वीडियोज पर मिले डिसलाइक को दूसरों से हाइड कर पाएंगे. कंपनी वीडियो मेकर्स को हतोत्साहित होने और निराशा से बचाने के लिए यह फीचर लेकर आ रही है. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कंपनी का मानना है कि कुछ लोग जानबूझकर क्रिएटर्स और चैनल के वीडियो की रेटिंग को गिराने के लिए ऐसा करते हैं.

YouTube पर आयेगा हाइड फीचर

‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टारगेटेड हमलों को रोकने के लिए कंपनी नये फीचर पर काम कर रही है. फिलहाल, यूट्यूब के लाइक और डिसलाइक क्रिएटर्स के पेज पर साफ नजर आते हैं. लेकिन जल्द ही केवल लाइक बटन को ही पब्लिकली देखा जा सकेगा. गूगल ने एक सपोर्ट पेज के हवाले से कहा है कि रिसर्च से मालूम चला है यूट्यूब के डिसलाइक बटन का वीडियो क्रिएटर्स पर निगेटिव इंपैक्ट होता है.

फीडबैक के लिए डिसलाइक बटन

यूट्यूब में लाइक और डिसलाइन बटन को कंपनी ने यूजर्स के फीडबैक के तहत रोलआउट किया था, जिससे क्रिएटर्स को नये वीडियो को लोगों की डिमांड के हिसाब से बनाने में मदद मिल सके. लेकिन पिछले कुछ समय में इसका गलत इस्तेमाल किया गया. इस वजह से कंपनी ने डिसलाइक बटन को हाइड करने का फैसला किया है.

Also Read: YouTube से पैसे कमाना हुआ मुश्किल, यूट्यूबर्स की कमाई से टैक्स वसूलेगा Google
Also Read: Twitter पर आ रहा है शानदार फीचर, अब ट्वीट में ही देखें यूट्यूब वीडियो

Next Article

Exit mobile version