Coronavirus Test के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, पढ़ें पूरी खबर

CoVID-19 Test Online Booking on Practo : बेंगलुरु की हेल्थ स्टार्टअप कंपनी प्रैक्टो ने अपने प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट कराये जाने की घोषणा की है. यह टेस्ट कराने के लिए कंपनी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दे रही है. प्रैक्टो ने डायग्नोस्टिक लैब चेन थायरोकेयर के साथ पार्टनरशिप की है.

By Rajeev Kumar | April 1, 2020 9:12 PM

CoVID-19 Test Online Booking on Practo : बेंगलुरु की हेल्थ स्टार्टअप कंपनी प्रैक्टो ने अपने प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट कराये जाने की घोषणा की है.

यह टेस्ट कराने के लिए कंपनी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दे रही है. प्रैक्टो ने डायग्नोस्टिक लैब चेन थायरोकेयर के साथ पार्टनरशिप की है. प्रैक्टो और थायरोकेयर मिलकर कोरोना वायरस की जांच कर रहे हैं.

प्रैक्टो की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस टेस्ट के लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन, फिजिशियन द्वारा अटेस्टेड किया गया टेस्ट रिक्विजिशन फॉर्म और एक आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी.

इस टेस्ट के लिए आपको 4500 रुपये देने होंगे. फिलहाल अभी इस सर्विस को मुंबई में शुरू किया गया है, लेकिन जल्द ही यह पूरे देश में शुरू की जाएगी.

कोविड-19 के डिटेक्शन टेस्ट की बुकिंग कराने के लिए प्रैक्टो या थायरोकेयर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि लोगों के घर जाकर उनके सैंपल लिये जाएंगे.

इस दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नियमों के तहत सावधानियां बरती जाएंगी. वहीं इस टेस्ट की रिपोर्ट दो दिन में कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

Next Article

Exit mobile version