1 लाख रुपये सस्ती हो गई Maruti Fronx कार, जीएसटी में भी छूट का लाभ

Maruti Fronx CSD Price: मारुति फ्रोन्क्स एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन है, जो 100पीएस की अधिकतम पावर और 148एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

By KumarVishwat Sen | April 23, 2024 9:12 AM

Maruti Fronx CSD Price: अगर आप अपने परिवार के लिए सस्ती लेकिन टिकाऊ कार खरीदना चाहते हैं, तो अभी आपके पास बेहतरीन मौका है. देश में आम आदमी के लिए कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पॉपुलर एसयूवी कार करीब 1 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. इसके साथ ही, कंपनी इस कार की खरीद पर जीएसटी छूट का लाभ भी दे रही है. लेकिन, खास बात यह है कि कंपनी की ओर से कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) में इस कार की कीमत और टैक्स में कमी की गई है.

मारुति फ्रोन्क्स के किस वेरिएंट पर कितना घटा दाम

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में मारुति फ्रोन्क्स के पांच वेरिएंट उपलब्ध हैं. इनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक, डेल्टा प्लस टर्बो पेट्रोल मैनुअल शामिल हैं. कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में सिग्मा नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल 6,51,665 रुपये में मिल रही है. इसके अलावा, डेल्टा नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल की कीमत 7,26,223 रुपये, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल की 7,62,464, डेल्टा प्लस नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक की 8,07,330 रुपये और डल्टा प्लस टर्बो पेट्रोल मैनुअल की कीमत 8,45,960 रुपये है.

मारुति फ्रोन्क्स के किस वेरिएंट पर कितने का डिस्काउंट

कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में मारुति फ्रोन्क्स एसयूवी कार पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें, तो इसके 1.2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स में सिग्मा पर 99,835 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 7,51,500 रुपये है, जबकि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में इसकी कीमत 6,51,665 रुपये है. वहीं, डेल्टा वेरिएंट पर 1.11 लाख रुपये से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 8,37,500 रुपये है, जबकि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में यह 7,26,223 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, डेल्टा प्लस की बात करें, तो इस पर करीब 1.15 लाख रुपये से अधिक का फायदा दिया जा रहा है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 8,77,500 रुपये है, जबकि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में इसकी कीमत 7,62,464 रुपये है. इसी प्रकार फ्रोन्क्स के टर्बो पेट्रोल मैनुअल की कीमत पर 1.26 लाख रुपये से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 9,72,500 रुपये है, जबकि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में यह 8,45,960 रुपये में मिल रही है.

मारुति फ्रोन्क्स का इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति सुजुकी की फ्रोन्क्स एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन है, जो 100पीएस की अधिकतम पावर और 148एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि, सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77.5पीएस और 98.5एनएम है. फ्रोन्क्स के सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

किसे मिलेगा डिस्काउंट का लाभ

आपको बता दें कि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट यानी सीएसडी में आम आदमी को कारों की कीमतों में छूट का लाभ नहीं दिया जाता है. इसमें भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को कीमतों में छूट का लाभ मिलता है. इसके अलावा, केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले अधिकारी भी इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में फ्रोन्क्स की कीमतों में दिया जाने वाला छूट का लाभ अप्रैल 2024 तक ही उठाया जा सकता है.

ये है, ‘क्रिएटिविटी ऑफ अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल’, बंदे ने Wagon R के साथ क्या कर दिया?

हिमालयन माउंटेन रेंज में चौकड़ी मारेंगी Hero Bikes, हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू किया असेंबली प्लांट

Flipkart पर बिकने लगी Kinetic e-Luna, फुल चार्ज में 110 km रेंज

Next Article

Exit mobile version