Honda की कारों पर बंपर Car Offers, जल्दी करें वर्ना डेट हो जाएगी खत्म

Car Offers: होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

By KumarVishwat Sen | March 22, 2024 5:39 PM

Car Offers: आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास अब सीमित समय है. यदि आपने जरा भी देर की, तो फिर आपको पछताना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि देसी-विदेशी कार निर्माता कंपनियां मार्च 2024 के दौरान विशेष ऑफर के तहत कारों के खरीदारों को डिस्काउंट, बेनिफिट और बोनस दे रही हैं. इन्हीं कार निर्माता कंपनियों में शामिल जापान की होंड कार्स इंडिया सेलिब्रेशन ऑफर के तहत तीन कारों पर बंपर ऑफर की पेशकश कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी की ओर से ग्राहकों को यह ऑफर 31 मार्च 2024 तक ही दिया जाएगा. इसके बाद, उन्हें फायदा नहीं मिलेगा. आइए, कंपनी की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले बेनिफिट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Honda Elevate पर 50,000 रुपये तक बेनिफिट

जापानी कार कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट की खरीद पर 50,000 रुपये तक बेनिफिट देने का ऐलान किया है. भारत में होंडा एलिवेट कंपनी की पहली एसयूवी कार है. होंडा इस कार पर सेलिब्रेशन ऑफर के तहत ग्राहकों को बेनिफिट दे रही है और केवल सीमित समय तक ही उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 11.58 लाख से 16.20 लाख रुपये के बीच है.

Honda Amaze पर 41,000 रुपये तक लाभ

इसके अलावा, कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होंडा अमेज पर भी ग्राहकों को बंपर बेनिफिट दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से होंडा सिटी के एस वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक नकदी डिस्काउंट या फिर41,643 रुपये तक के फ्री एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं. वहीं, इसके ई वैरिएंट पर 10,000 तक की नकदी छूट या 12,349 तक के फ्री एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, इसके वीएक्स वैरिएंट पर 20,000 तक नकदी डिस्काउंट या 24,346 रुपये तक के फ्री एक्सेसरीज मिल रहे हैं. इसमें 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 4,000 रुपये का ग्राहक लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इसके अलावा अमेज एलीट एडिशन पर ग्राहकों 30,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है.

Honda City पर 30,000 रुपये तक नकदी छूट

इसके साथ ही, कंपनी की ओर से होंडा सिटी कार की खरीद पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक की नकदी छूट या 32,196 तक का फ्री में एक्सेसरीज दिया जा रहा है. इसमें 15,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का ग्राहक लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा, इसमें 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है.

Honda Elevate कार के बारे में जानें

Honda की कारों पर बंपर car offers, जल्दी करें वर्ना डेट हो जाएगी खत्म 2

भारत में होंडा एलीवेट एसयूवी चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आती है. यह फाइव सीटर कार है. इस कार में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है. यह एसयूवी कार तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन कलर में आती है, जिसमें फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, रेडिएंट रेड मेटेलिक के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, लुनार सिल्वर मेटेलिक और मिटिओरॉइड ग्रे मेटेलिक मिलते हैं.

होंडा एलिवेट का इंजन और ट्रांसमिशन: होंडा एलिवेट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसका एमटी वेरिएंट 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी वेरिएंट 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

होंड एलिवेट के फीचर्स: इस एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version