32 लाख की Audi Q3 कार 14 लाख में खरीदें, कंपनी दे रही मनी बैक गारंटी और जीरो डाउन पेमेंट ऑफर

Audi Q3 कार की शोरूम प्राइस लगभग 32 लाख रुपये से लेकर 44 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन हम आपको यहां बता रहे हैं एक खास ऑफर बारे में, जिसके जरिये आप इस प्रीमियम कार को आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 11:04 AM

Second Hand Car: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में जहां बजट और मिड बजट कार सेगमेंट में मारुति, टाटा, महिंद्रा, ह्युंडई, रेनो जैसी कंपनियों का दबदबा है. वहीं प्रीमियम कार सेगमेंट है तो बहुत छोटा लेकिन इसमें ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू, जैगुआर जैसी कंपनियों की कार का क्रेज ही अलग है.

प्रीमियम सेगमेंट में हम आपको बता रहे हैं ऑडी क्यू 3 (Audi Q3) के बारे में. इस कार की शोरूम प्राइस लगभग 32 लाख रुपये से लेकर 44 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन हम आपको यहां बता रहे हैं एक खास ऑफर बारे में, जिसके जरिये आप इस प्रीमियम कार को आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं.

Also Read: Maruti Alto 800 कार 65000 रुपये में खरीदने का मौका, यहां मिलेगी शानदार डील

सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने ऑडी क्यू 3 कार को आधी कीमत पर पेश किया है. कार्स24 ने इस कार को अपनी साइट पर पोस्ट किया है और उसकी कीमत केवल 13,20,999 रुपये रखी है.

वेबसाइट पर जाे जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक यह कार फरवरी 2015 मॉडल की है और यह अब तक लगभग 70 हजार किलोमीटर चल चुकी है. यह ऑडी क्यू 3 फर्स्ट ओनर कार है और यह दिल्ली के DL 2C आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है.

Also Read: 2022 Alto में क्या होगा खास? 5 प्वाइंट्स में जानिए

Audi Q3 की खरीद पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी और सात दिन का मनी बैक गारंटी प्लान ऑफर कर रही है. इसके मुताबिक, यह कार खरीदने के बाद सात दिन में अगर यह आपको पसंद नहीं आती है या इसमें कोई खराबी निकलती है, तो आप इसे वापस लौटाकर पूरे पैसे वापस पा सकते हैं.

इसके साथ ही जिन लोगों का बजट बहुत कम है या जिनके पास पूरा कैश नहीं है, उन्हें कंपनी लोन की सुविधा भी दे रही है. कंपनी की ओर से दिये जा रहे इस लोन ऑफर के मुताबिक, जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जा सकते हैं. इसके बाद 31,573 रुपये की ईएमआई देनी होगी.

Also Read: Audi लायी सस्ती लग्जरी कार, खूबियां जानकर कहेंगे- वाह!

Next Article

Exit mobile version