BSNL का यह प्लान कर देगा Jio Airtel की छुट्टी, 5 रुपये से भी कम में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

जियो, एयरटेल और वोडाफाेन आइडिया के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा के बीच बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स के बीच अपना सिक्का जमाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 4:18 PM

Affordable Recharge Plan: रिलायंस जियो (reliance jio), एयरटेल (airtel) और वोडाफाेन आइडिया (vodafone idea) के साथ दिनोंदिन बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) मोबाइल यूजर्स के बीच अपना सिक्का जमाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि कंपनी नये प्लान्स और बेनिफिट्स पेश कर रही है, ताकि इस महंगाई के दौर में यूजर्स को कम खर्च में बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

Jio, Airtel, Vi को टक्कर

आपको मालूम होगा कि अभी कुछ हफ्तों पहले रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ दरों में बढ़ोतरी कर दी थी. इसे लेकर यूजर्स के बीच नाराजगी है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की ओर रुख कर लिया है. वजह यह है कि बीएसएनएल के रीचार्ज प्लान्स अब भी बहुत सस्ते हैं. वहीं, दूसरी ओर निजी टेलीकॉम कंपनियां अपने पैक्स महंगे करती जा रही हैं या बे​निफिट्स कम करती जा रही हैं.

Also Read: JIO की नींद उड़ा रहा BSNL का धांसू प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ मिलेगी 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
BSNL का सस्ता प्लान

बीएसएनएल के सस्ते रीचार्ज प्लान की बात करें, तो इसके पोर्टफोलियो में आज भी एक ऐसा प्लान है, जिसमें हर दिन 5 रुपये से भी कम खर्च पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलती है. बीएसएनएल का यह सस्ता प्लान रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन-सा है वह प्लान और क्या बेनिफिट्स ऑफर किये जाते हैं इसमें-

BSNL का 147 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 147 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 10GB डेटा मिलता है. खास बात यह है कि इस डेटा पैक के साथ किसी तरह की कोई लिमिटेशन नहीं है. मतलब यह कि आप चाहें तो इस डेटा को एक बार में या फिर धीरे-धीरे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलती है. साथ ही, ग्राहक को फ्री BSNL ट्यून्स का लाभ भी मिलेगा. इन्हीं कारणों से बीएसएनएल का यह सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स में से एक है. ध्यान रहे कि इस प्लान में फ्री एसएमएस की कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version