Hyundai Elantra BS6 Diesel लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Hyundai Elantra BS6 Diesel, Hyundai Elantra, hyundai motor india ltd, HMIL, premium sedan, BS6 vehicles, car and bike news, automobile news: ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का बीएस-6 डीजल इंजन संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये है. कंपनी इस कार के BS-6 पेट्रोल संस्करण की पेशकश पहले की कर चुकी है, जिनकी कीमत 17.6 लाख रुपये और 19.55 लाख रुपये के बीच है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2020 12:54 PM

Hyundai Elantra BS6 Diesel Launch Price, Features: ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का बीएस-6 डीजल इंजन संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपये और 20.65 लाख रुपये है.

कंपनी इस कार के BS-6 पेट्रोल संस्करण की पेशकश पहले की कर चुकी है, जिनकी कीमत 17.6 लाख रुपये और 19.55 लाख रुपये के बीच है. ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की एलांट्रा का नया बीएस-6 1.5 लीटर डीजल इंजन छह स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है.

ह्युंडई एलांट्रा BS-6 डीजल को दो वेरिएंट्स SX व SX (O) में उपलब्ध किया जाएगा, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है.

Also Read: Best Mileage Cars Under 5 Lakh: 5 लाख से सस्ती कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

ह्युंडई एलांट्रा में BS-6 अनुसरित 1.5 लीटर का U2 CRDI इंजन लगाया गया है जो 4000 आरपीएम पर 112 बीएचपी की पॉवर तथा 250 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है. डीजल इंजन के बेस वेरिएंट SX में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं इसके दूसरे वेरिएंट SX (ऑप्शनल) में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिला है.

ह्युंडई ने इस सेडान कार में बेहतरीन फीचर्स दिये हैं. इन फीचर्स में LED टेललाइट के साथ LED ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं. कार में ड्राइव मोड सेलेक्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और डिस्प्ले MID के साथ टायर प्रेशर मॉनीटर जैसी सुविधाएं दी गई है. इसके अलावा, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कार में मौजूद है.

इस कार में सुरक्षा के लिए ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिये गए हैं. भारतीय बाजार में होंडा सिविक तथा स्कोडा ओक्टाविया को यह कार कड़ी टक्कर देगी.

Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version